ssnews उपमुख्यामंत्री विजय शर्मा छ०ग०शासन रायपुर को ग्राम पंचायत सुलौनी के आश्रित ग्राम बेल्हा को स्वतंत्र पंचायत बनाने के संबंध मे दिया ज्ञापन।

उपमुख्यामंत्री विजय शर्मा  (पंचायत) एवं ग्रामीण विकास विभाग (छ०ग०) शासन रायपुर
 ग्राम पंचायत सुलौनी के आश्रित ग्राम बेल्हा को स्वतंत्र पंचायत बनाने के संबंध मे दिया ज्ञापन।
स्वराज संदेश मस्तूरी।ग्राम पंचायत सुलौनी के आश्रित ग्राम बेल्हा है। जिसकी कुल मतदाता संख्या 1095 हैं, जो कि स्वतंत्र पंचायत बनाया जाता सकता है। दोनो ग्राम एक ही पंचायत होने के कारण विकास कार्य के नाम पर विवाद की स्थिति निर्मित होते रहता है। बेल्हा से सुलौनी कि दूरी 4 कि.मी. होने के कारण राशन लेने और अन्य पंचायत कार्य हेतु सभी को दूरी तय करना पड़ता है। ऐसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है बेल्हा के आम जनता को।

बेल्हा के  ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री  से निवेदन है. कि उक्त समस्या को गंभिरता से संज्ञान में लेते हुऐ, ग्राम बेल्हा को स्वतंत्र पंचायत का दर्जा दिलाने कि मांग किया है ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY