ssnews एनटीपीसी सीपत में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भारत सरकार व बिलासपुर सांसद का दौरा
*एनटीपीसी सीपत में बिलासपुर सांसद तोखन साहू , आवास एवं शहरी विकास केंद्रीय राज्यमंत्री, भारत सरकार व सांसद (बिलासपुर) का दौरा*
तोखन साहू , आवास एवं शहरी विकास केंद्रीय राज्यमंत्री, भारत सरकार व सांसद
स्वराज संदेश बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत में आगमन हुआ। उनके आगमन पर एनटीपीसी सीपत के उज्ज्वल नगर टाउनशिप स्थित जाह्नवी अतिथि गृह में परियोजना प्रमुख सीपत विजय कृष्ण पाण्डेय ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र के साथ उनका स्वागत किया। इनके साथ ही अमित सिन्हा,अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) मस्तूरी तथा श्रीमतीसिद्धी गवेल, तहसीलदार सीपत ने भी माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत किया। माननीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने सीपत परियोजना के स्टेज-1 कंट्रोल रूम तथा टरबाइन हाल का निरीक्षण किया। कंट्रोल रूम में उपस्थित कर्मचारियों के साथ बातचीत की तथा विद्युत उत्पादन संबंधी तकनीकों को समझा। कंट्रोल रूम में उन्होंने सभी कर्मचारियों से बातचीत भी की।
केंद्रीय राज्यमंत्री कंट्रोल रूम के पश्चात लाइट वेट एग्रीगेट प्लांट का भी निरीक्षण किया।जहाँ पर राखड़ से बने विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल की। ज्ञात हो कि एनटीपीसी सीपत प्लांट से निकलने वाली राखड़ की शत-प्रतिशत उपयोगिता को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी पहल के अंतर्गत राखड़ से निर्मित ईंट, रोड़ी, बजरी, पैवर ब्लॉक,टाइल्स आदि के निर्माण में एनटीपीसी सीपत के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री ने सराहना की। उन्होंने लाइट वेट एग्रीगेट प्लांट में कार्य कर रहे संविदा श्रमिकों से भी मुलाकात की। लाइट वेट एग्रीगेट प्लांट के निरीक्षण के बाद उन्होंने सीपीडबल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक की। तत्पश्चात जन प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए विभिन्न विषयों पर जानकारी हासिल की| एनटीपीसी सीपत से प्रस्थान करने से पहले उन्होंने अतिथि गृह में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने दौरे के दौरान महाप्रबंधक (सीपीजी-2), श्रीजित कुमार,महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अनिल शंकर शरण, वरिष्ठ अधिकारी गण, विभिन्न संगठनों के सदस्य, प्रैस-मीडिया कर्मी, जन प्रतिनिधि शामिल रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment