ssnews चेतना अभियान के तहत् बिलासपुर ज़िले के विभिन्न संस्थानों, स्कूलो, कॉलेज, चौक- चौराहों में साइबर की पाठशाला का आयोजन,,,
*पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा सायबर फायनेन्सियल फ्राॅड के मामलो को गम्भीरता से लेते हुये आम जन को जागरूक करने के लिये चलाया जा रहा विशेष अभियान *चेतना!
स्वराज संदेश बिलासपुर।चेतना अभियान के तहत् बिलासपुर ज़िले के विभिन्न संस्थानों, स्कूलो, कॉलेज, चौक- चौराहों में साइबर की पाठशाला का आयोजन कर आमजनों को साइबर फ़्रॉड के सम्बंध में जागरूक करने का प्रयाश किया जा रहा है।
पटेल ट्यूटोरियल पीएससी कोचिंग संस्थान में साइबर की पाठशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला के दौरान अतिरक्त पुलिस अधीक्षक( ग्रामीण/ साइबर)अनुज कुमार, थाना प्रभारी साइबर राजेश मिश्रा, साइबर विशेषज्ञ प्रभाकर तिवारी द्वारा संस्थान के लगभग 500 छात्र-छत्राओं को साइबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी दे कर जागरूक किया गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment