ssnews सचिव संघ ने सौपा जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन निपनिया सचिव के निलंबन आदेश को निरस्त करने की मांग पूरी नहीं होने पर कलम बंद हड़ताल,,,

स्वराज संदेश बिलासपुर। सचिव संघ ने जिला एवं ब्लॉक इकाई पंचायत सचिव संघ के समस्त पदाधिकारी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा किए गए कार्यवाही पर निर्दोष सचिव राजेंद्र कुमार कनौजे के निलंबन आदेश को निरस्त करने का आवेदन दिया है राजेंद्र कन्नौज सचिव ग्राम पंचायत निपनिया 10.07.2024 से 9.08.2024 तक मेडिकल अवकाश में है अवकाश के अवधि में कार्य पर लापरवाही बरतने के लिए सचिव को 25.07.24 को निलंबित कर दिया गया है सचिव संघ के द्वारा कहा गया कि अवकाश अवधी में शासकीय कार्य में कैसे लापरवाही हो सकता है कहते हुए सोमवार दिनांक 29.07.24 को आदेश को निरस्त करने की मांग किया है मांग पूरा नहीं किए जाने की स्थिति पर 30.07.2024 से अनिश्चितकालीन काम बंद कलम बंद हड़ताल करने का भी निर्णय लिया है सचिव संघ का कहना यह भी है कि उच्च अधिकारी और शासन के एवं अन्य 29 विभाग के 200 कार्य होते हैं जिसको उच्च अधिकारियों के मौखिक आदेश से ग्राम पंचायत के सचिव करते हैं जिसके कारण उनको अपने मूल काम अभिलेख संधारण में विलंब होता है ऐसे में अधिकारी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है पंचायत सचिव संघ ने मांग किया है कि सर्वप्रथम सचिव के पक्ष को सुना जाए उसके बाद उचित कार्रवाई किया जाना सही होगा।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY