ssnews निर्माता मोहित साहू की फिल्म चंदा मामा का टीज़र 15 को होगा रिलीज़,,,

निर्माता मोहित साहू की फिल्म चंदा मामा का टीज़र 15 को होगा रिलीज़
स्वराज संदेश रायपुर। छत्तीसगढ़ी के फिल्म मेकर मोहित कुमार साहू के प्रोडक्शन कंपनी एन. माही फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म चंदा मामा 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। लेकिन इसके पहले फिल्म का टीजर 15 जुलाई को एन. माही फिल्म प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। अभी हाल में रिलीज हुई मोहित साहू की हण्डा छत्तीसगढ़ी में जहां धमाल मचा रही हैं, वहीं चंदा मामा सिनेमाघरों में रिलीज होगा। 
निर्माता मोहित साहू ने बताया कि चंदा मामा का टीजर 15 जुलाई को सुबह 7 बजे एन. माही फिल्म प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। इस फिल्म में मुख्य किरदार  दिलेश साहू, दिव्या वर्मा, मास्टर अंश और जीत शर्मा निभा रहे है। शूटिंग के दौरान अंश के अभिनय और जुझारूपन को देखकर फिल्म के अन्य कलाकार काफी प्रभावित हुए। फिल्म के निर्देशक अभिषेक सिंह हैं तो संवाद सुशील श्रीवास्तव का है। गीत व संगीत मोनिका व तोषांत सिंह, कैमरा मनमोहन तिवारी, एक्शन सीन को खुद निर्माता मोहित साहू ने शूट करवाया हैं और इसके मास्टर मधु अन्ना व कोरियोग्राफ मनोज दीप का है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY