ssnews नया थाना प्रभारी आने के बाद भी लूटपाट जारी आरोपियों को पुलिस का भय तक नहीं,,,

मस्तूरी थाना क्षेत्र में लूट की वारदात

स्वराज संदेश मस्तूरी: मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक राहगीर से मोटरसाइकिल और मोबाइल की लूटपाट की घटना सामने आई है। यह वारदात मल्हार रोड टिकरी श्मशान घाट के पास हुई, जहां दो बाइकों पर सवार चार-पांच लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।

पीड़ित रजनीकांत कुर्रे, जो धनगांव के निवासी हैं, ने बताया कि वह अपने काम से लौट रहे थे जब अचानक उन पर हमला किया गया। हमलावरों ने उन्हें घेरकर उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलने पर मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

लोगों में इस घटना के बाद से भय का माहौल है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY