ssnews एसीसी कंपनी द्वारा लोहार्सी,गोडाडीह एवं बोहरडीह में "विश्व पर्यावरण दिवस" ​​मनाया गया,,,

एसीसी कंपनी द्वारा लोहार्सी,गोडाडीह एवं बोहरडीह में "विश्व पर्यावरण दिवस" ​​मनाया गया

स्वराज संदेश मस्तूरी।पचपेड़ी (मस्तूरी)तहसील में स्थापित होने वाले चिल्हाटी प्रॉजेक्ट में अडानी फाऊंडेशन (एसीसी कंपनी) द्वारा लोहार्सी,गोडाडीह एवं बोहरडीह में "विश्व पर्यावरण दिवस" ​​मनाया गया। जिसमे
 अशोक, कदम, गुलमोहर और करंज के 50 पौधे लोहार्सी गाँव के तालाब,गोडाडीह स्कूल परिसर और बोहरडीह सामुदायिक अमृत सरोहर तालाब बांध में लगाए गए।  अडानी फाउंडेशन की टीम के द्वारा आयोजित नवोदय एवं अदाणी कोशल विकास केंद्र छात्रों के बीच पर्यावरण संरक्षण पोस्टर प्रतियोगिता रखा।  विद्यार्थीयों में खुशी का माहौल बना रह काफी उत्साह से प्रितियोगिता में भाग लिए ।इस साल विश्व पर्यावरण दिवस का थीम का फोकस हमारी भूमि हमारे भविष्य है । चिल्हाटी सीमेंट वर्क्स के खदान प्रबंधक  पी पी पांडेय द्वारा संबोधन में विश्व पर्यावरण दिवस हमे एक दिन प्रकृति के बारे में सोचने के लिए नहीं बल्कि हर दिन पर्यावरण के प्रति सोचते रहना और बचाते के लिये अपनी ज़िम्मेदारी को समझने और एक ज़िम्मेदार नागरिक बनाने के लिए प्रेरित किए ।चिल्हाटी सीमेंट वर्क्स के खदान प्रबंधक  पी पी पांडेय, लोहार्सी सरपंच श्रीमती राजेश्वरी रंजित भानू,गोडाडीह सरपंच प्रतिनिधी  जगदीश्वर यादव, बोहरडीह सरपंच प्रतिनिधी  ताराचंद , एवं पंचगढ़, रोजगार सचिव,महिला स्व सहायता समूह के  अध्यक्ष और महिलाओं, ग्रामवासियों ने वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY