ssnews व्यक्ति गत कारणों से आम आदमी पार्टी से राकेश लोनिया जिला अध्यक्ष यूथ विंग से दिया इस्तीफा,,,
आम आदमी पार्टी से राकेश लोनिया
जिला अध्यक्ष यूथ विंग ने दिया इस्तीफा
जिला अध्यक्ष यूथ विंग ने दिया इस्तीफा
स्वराज संदेश बिलासपुर।.डॉ.संदीप पाठक राष्ट्रीय संगठन महामंत्री-आम आदमी पार्टी नई-दिल्ली
राकेश लोनिया ने आवेदन पत्र में लिखा है की उनके जैसे छोटे से कार्यकर्ता को मै राकेश लोनिया
जिला अध्यक्ष यूथ विंग जैसे महत्वपूर्ण दायित्व दिया जिसका वे जीवन भर ऋणी रहेगा दिये सभी जवाबदेही का 100% देने प्रयास किया है।कुछ व्यक्तिगत कारणों से अब पार्टी को समय देने में असमर्थ जाता रहे अतः वे अपने संपूर्ण पदों एवम् प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से राकेश लोनिया ने त्यागपत्र दे दिया।
राकेश लोनिया
जिला अध्यक्ष यूथ विंग
और राजकुमार गुप्ता
जिला बौद्धिक विंग
बिलासपुर
प्रतिलिपि:
छत्तीसगढ़ प्रभारी
संजीव झा
प्रदेश सचिव
श्रीमति प्रियंका शुक्ला
बिलासपुर लोकसभा अध्यक्ष
अरूण नायर
जिला अध्यक्ष
खगेश चंद्राकार
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment