ssnews होली खेल रहे युवक को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में पदस्थ पुलिस ने मारी चिड़िमार बंदूक से गोली
स्वराज संदेश मल्हार।पियूष सिंह पिता रणजीत सिंह मल्हार निवासी आज अपने दोस्तो के साथ होली खेल रहे थे नापित प्राइवेट हॉस्पिटल मल्हार के बगल में तभी पुलकेश नापित पिता भागीरथी नापित जो छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल मे पदस्थ हैं जिसने चिड़िमार बंदूक से कुछ बातो को लेकर पीयूष सिंह के ऊपर गोली चला दिया गोली सीधे युवक के छाती में जा कर लगी जिससे युवक घायल हो गया आप पास मे दहशत का माहौल घायल युवक को मस्तूरी अस्पताल लाया गया है जहां इलाज करने बाद युवक को छुट्टी दिया गया युवक थाना जाकर लिखित में शिकायत दर्ज करा रहे हैं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मल्हार चौकी प्रभारी समेत डीएसपी उदयन बेहार ग्रामीण पहुंच कर घटित मामले में जांच शुरू किया ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment