ssnews एनटीपीसी में कार्य करने वाले मजदूर का हुआ हृदय आघात से मौत , एजेंसी के द्वारा उनके आश्रितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है,,,



स्वराज संदेश सीपत। एनटीपीसी में कार्य करने वाले सुखदेव गोंद,  पिता  चमारु, गांव - संकर निवासी, जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष थी | वे मेसर्स सियाराम कंस्ट्रशन के द्वारा सीएचपी स्टेज- II के हाउसकिपिंग में सविदा कर्मी के रूप में कार्यरत थे |  आज लगभग 12.40 बजे TP 21 से नीचे वे दोपहर के भोजन के लिए आए | जहां वे अपने सहकर्मियों के साथ मुँह धो रहे थे| तभी अचानक वे मूर्छित हुए और जब वो मूर्छित होकर गिर रहे थे तो उन्हें वहाँ खड़े सहकर्मी ने पकड़ा| तत्काल उसे प्राथमिक उपचार केंद्र में ले जाकर चिकित्सीय जांच के बाद टाउनशिप अस्पताल लाया गया | जहां उन्हें डॉक्टर के द्वारा सीपीआर दिया गया, लेकिन वे जीवित नहीं रह पाए | मृत्यु के कारण का गंभीर हृदय आघात का अनुमान लगाया जा रहा है | इसकी जानकारी सीपत पुलिस, संबंधित अधिकारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को दी गयी| परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में मृत शरीर को पोस्टमार्टम तथा अंतिम क्रिया के लिए भेज दिया गया |  एजेंसी के द्वारा उनके आश्रितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है |
प्रवीण रंजन भारती 
जन संपर्क अधिकारी , एनटीपीसी सीपत
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY