ssnews मल्हार में एक दिवसीय नशा मुक्ति जन जागरण रैली एवं सत्संग कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव, जगह जगह हुआ स्वागत,,,

मल्हार में एक दिवसीय नशा मुक्ति जन जागरण रैली एवं सत्संग कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम अरुण साव।
स्वराज संदेश मस्तूरी। सत्य निज नाम बोध संस्थान शाखा मल्हार के द्वारा मल्हार में एक दिवसीय नशा मुक्ति जन जागरण रैली एवं सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव का मस्तूरी भाजपा मंडल ,और मल्हार भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया गया, छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद नगर पंचायत मल्हार में अरुण साव का प्रथम आगमन हुआ  जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में भरी जोश और उमंग देखने को मिला, मल्हार आगमन पर सर्व प्रथम मां डिनडेश्वरी देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और प्रदेश के खुशहाली की मंगल कामना की पश्चात् मंदिर प्रांगण में हो रहे सत्य निज नाम बोध संस्थान शाखा मल्हार के द्वारा मल्हार में एक दिवसीय नशा मुक्ति जन जागरण रैली एवं सत्संग कार्यक्रम में मंचस्व हो कर कार्यक्रम को संबोधित किया।
सर्व प्रथम सभा में उपस्थित सभी लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी, और नशा मुक्ति को लेकर लोगों को नशे से दूर रहने जागरूक करते हुए उद्बोधन दिया, और सभी को नशे से दूर रहने के लिए अपील भी किया, कार्यक्रम में उपस्थित डिप्टी सीएम को भाजपा नेता राजकुमार वर्मा, और राजा चौबे, हरिशंकर पांडे,सोनू तिवारी व समस्त नगरवासी ने मल्हार महाउत्सव को चालू करवाने एवं मुख्य सड़क से लेकर डिंडेश्वरी  मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण करने एवं शक्तिपीठ योजना में मल्हार को शामिल करने की मांग रखें ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, रामदेव कुमावत, सुरेन्द्र सिंह,सोनु तिवारी,अनिल केवट , लक्ष्मण कांत नगर पंचायत उपाध्यक्ष,राजेश सिंह,सुशील राजा चौबे ,राजकुमार साहू,राजकुमार वर्मा ,धमेंद्र कोसले, रामनारायण भारद्वाज,चंद्र प्रकाश सूर्या,मन्नु यादव,भूषण मधुकर ,रंजीत सिंह,राजकुमार मधुकर ,उदय सिंह ,मिस्टर इंडिया,सहीत भाजपा कार्यकर्ता व ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY