ssnews पुलिस लाइन स्थित वृद्धाश्रम एवं निराश्रित 'कल्याण कुंज ' का सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री के कक्षा 6वीं से ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा भ्रमण किया गया,,,

*सांदीपनी के बच्चों ने बिताए पल; निरक्षित बुजुर्गों के संग* 
स्वराज संदेश मस्तूरी - बिलासपुर पुलिस लाइन स्थित 
वृद्धाश्रम एवं निराश्रित 'कल्याण कुंज ' का सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री के कक्षा 6वीं से ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा भ्रमण किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों में सामाजिक दायित्वों व सुसंस्कारों का सृजन करना रहा है। बच्चे अपने परिवार, समाज के बुजुर्गों के प्रति, सम्मान तथा उनकी सेवा सुश्रूषा का भाव अपने में ला सके, इसके लिए उन्होंने आश्रम में बुजुर्गों के साथ वक्त गुजारा तथा उनके कुशलक्षेम प्राप्त किया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा बुजुर्गों के समक्ष सम्मोहक नृत्य-संगीत प्रस्तुत कर दीपावली उत्सव मनाया गया, जिससे बुजुर्गों के गंभीर निराशजन्य चेहरों पर प्रसन्नता दिखाई दी। इस बीच बुजुर्गों को बच्चों ने फल आदि का वितरण किया। बच्चों द्वारा बुजुर्गों के सानिध्य में जो क्षण बिताए गए वह बेहद भावुकता से भरे थे। सांदीपनी एकेडमी के चेयरमैन श्री महेंद्र चौबे ने इसे बुजुर्ग अभिभावकों के प्रति बच्चों द्वारा किया गया सेवा का सार्थक पहल बताया।
 इस मौके पर विद्यालय, के प्राचार्य श्री देबो ज्योति मुखर्जी, वरिष्ठ शिक्षिक श्रीमती शर्मिष्ठा सरकार, सुश्री नेहा यादव तथा संगीत शिक्षक श्री साहिल सिंह उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY