ssnews जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी एवं मेला मस्तूरी ब्लाक के खैरा स्टेडियम हूआ सम्पन्न, चरवाहों को दिया गया प्रोत्साहन राशि,,,
जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी एवं मेला मस्तूरी ब्लाक के खैरा स्टेडियम हूआ सम्पन्न ,
स्वराज संदेश मस्तूरी।छत्तीसगढ़ पशुधन.विकास विभाग संयुक्त संचालख पशु चिकित्सा सेवाऐ बिलासपुर के तत्वावधान मे आज दिनांक 08.10.2023 दिन रविवार को विकास खण्ड मस्तूरी के ग्राम जयरामनगर मे नेशनल लाईव स्टाक मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय पशु पक्षी प्रदर्शनी एवं पशु मेला का आयोजन किया गया जिसमे जिले से आए चरवाहा को प्रोत्साहन राशि, कृषक को गाय ,भैस, बैल, बतख,कुत्ता, आदि मे प्रथम व्दितीय, तृतीय, एवं सांत्वाना पुरस्कार और प्रसस्ति पत्र , देकर सम्मान किया गया ।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment