पचपेड़ी के किसानों ने भी किया था मांग जिला सरकारी बैंक खोलने की ,मल्हार में पैसा निकालने के लिए लंबी कतार से परेशान किसान , पचपेड़ी में खुल जाने से ग्रामीण किसानों को मिले सुविधा
जिला सहकारी बैंक मस्तूरी में क्या कारण हैं कि नही लग पा रहा है एटीएम मशीन
स्वराज संदेश मस्तूरी।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मल्हार शाखा में अब लेन देन हुआ आसान- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक और जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान द्वारा मल्हार शाखा के बैंक परिसर में एटीएम सेवा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर दोनो अतिथियों ने बैंक कर्मचारियों और क्षेत्र के किसानो को बधाई दी और कहा की क्षेत्र के लोगों को अब लाईन में खड़े होकर परेशान होना नहीं पड़ेगा, इससे उनका समय बचेगा, साथ ही लेनदेन में पारदर्शिता भी बढ़ेगी। इस क्रम में अध्यक्ष प्रमोद नायक ने छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओं के बारे बताते हुए कहा की छत्तीसगढ़ सरकार किसानो को हरसंभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया,ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय, डॉ प्रेमचंद जायसी प्रदेश उपाध्यक्ष, मंडी अध्यक्ष शंकर यादव,उपाध्यक्ष संतोष दुबे,जिला पं.सभापति राजेश्वर भार्गव,जयंत मनहर,कौशल पाण्डेय, कमल डहरिया,गणेश दत्त तिवारी,रघुराज पांडे,प्रबंधक नरेंद्र राय, सुकृता खूंटे,बिन्दु जायसी,अमित पाण्डेय,अशोक राजवाल,शशि पाटले, लेखापाल शेखर दत्त,कैशियर धर्मेन्द्र शर्मा,सुपरवाईजार ज्ञान करियारे,भागबली घृतलहरे,द्वारिका साहू,सुभाष टंडन आदि शामिल हुए।
Leave Comments
Post a Comment