ssnews ग्राम पंचायत-जोन्धरा में जोन प्रभारी संतोष डूबे ने ली बूथों की महत्वपूर्ण बैठक - बूथ चलो अभियान के तहत,,
स्वराज संदेश मस्तूरी।ग्राम-जोन्धरा में जोन प्रभारी संतोष दुबे ने ली बूथों की महत्वपूर्ण बैठक - बूथ चलो अभियान के तहत कल ग्राम-जोधरा में प्रभारी संतोष दुबे ने जोन अध्यक्ष दिनेश शर्मा के कुशल नेतृत्व में सभी बूथ अध्यक्षों की बैठक लेकर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश और प्रशिक्षण दिया। इस बैठक में उन्होंने मतदाता सूची को पढ़ना, उनके भाग संख्या,अनुभाग और उसके महत्व के विषय में बताते हुए सभी बूथों को मजबूत करने की बात कही। श्री संतोष दुबे ने छत्तीसगढ़ शासन की सभी जनहितकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा की, इन योजनाओं को घर-घर पहुंचाने और सभी वर्गों को इसका लाभ मिले यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। इस बैठक में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, कांग्रेस युवा नेता जयंत मनहर,सरपंच उत्तरा रात्रे,सेक्टर अध्यक्ष समुन्द दास,राजेश्वरी साहू,शांति बाई पटेल,शिव प्रसाद साहू,मुकेश पटेल,बद्री प्रजापति,मोहन खंडेल,राजकुमार चंदेल,बजरंग चंद्राकर,सुखराम प्रजापति,राधेश्याम पटेल,हेतराम कैवर्त,लक्ष्मण कांत,मनहरण दास,राजेंद्र पटेल,भरत थवाईत,योगेश चंद्राकर,शिवकुमार,लक्ष्मण केवट,गोपीचंद प्रजापति,जगतराम चंदेल,सुखदेव थवाईत,बजरंग सेन आदि मौजूद रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment