ssnews वेदपरसदा में हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में स्व. हाकुन निर्णजक स्मृति में गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,,,
वेदपरसदा में हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तुरी विकासखंड के ग्राम वेदपरसदा में हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में मंगलवार को स्व. हाकुन निर्णजक स्मृति में गेड़ी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के ग्रामो से करीब 200 प्रतियोगिताओ ने भाग लिया।गेड़ी दौड़ के विजेताओं को मुख्य अतिथि डॉ.यशवंत डहरिया द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।डॉ डहरिया ने अपने संबोधन में सभी को हरेली त्योहार की बधाई दिया एंव आयोजनकर्ता के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं भी दिया। प्रथम पुरस्कार आदित्य कैवर्त, द्वितीय कामता मरावी और तीसरा पुरुस्कार दुर्गा देवांगन को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम आयोजनकर्ता राजकुमार यादव, ठाकुर ओमप्रकाश सिंह, ठाकुर सौरव सिंह, ठाकुर मनीष सिंह, ठाकुर रोहन सिंह, अमरनाथ निर्णनेजक गणेश निर्णनेजक , कृपाल साहू, प्रदीप साहू, वीरेंद्र निर्णनेजक, नवीन कैवर्त, रामकिशून कैवर्त, कृष्णा कौशिक, ठाकुर पूरन सिंह, ठाकुर शैलेंद्र सिंह, बॉबी पात्रे, कार्तिक मरावी एंव बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment