ssnews डायरिया प्रभावित ग्राम मानिकचौरी पहुंचे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ प्रेमचंद जायसी और लिया जायजा, डायरिया प्रभावित लोगो का करे उचित इलाज,,,

डायरिया प्रभावित ग्राम मानिकचौरी पहुंचे डाक्टर प्रेमचंद जायसी और लिया जायजा

● ग्राम के मध्य दैहान और गलियों में फैली गंदगी को ठीक करने कालिंदी  प्रबंधन से किया बातचीत 

● स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को समुचित व्यवस्था का दिया निर्देश 

स्वराज संदेश मस्तुरी/मानिकचौरी : जनपद पंचायत मस्तुरी का ग्राम पंचायत मानिकचौरी जहां पिछले दो तीन दिनों से डायरिया फैली हुई है । शासन की चाक-चौबंद व्यवस्था और विभाग के सजग भूमिका से इस बीमारी पर नियंत्रण पा लिया गया है । स्वास्थ्य विभाग का दल ग्राम में पूरे एहतियाती व्यवस्था के साथ स्थानीय शासकीय भवन में डटे हुए हैं। इस बात की जानकारी जब स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता ने फोन पर डाक्टर जायसी को दिया तब वे फौरन प्रभावित ग्राम मानिकचौरी पहुंच गए थे। उन्होंने ग्राम का जायजा लिया और शिविर स्थल में मरीजों का हालचाल पूछा तथा उपस्थित दल से बुनियादी सुविधाओं पर चर्चाएं की एवं संबंधित स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं पंचायत विभाग के उच्च अधिकारियों को समुचित व्यवस्था का निर्देश भी दिए।

शिविर स्थल पर मौजूद स्थानीय सरपंच और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि साफ-सफाई पर ग्रामिणों को सचेत करने की जरूरत है। शासन से सुविधा उपलब्ध कराने डाक्टर जायसी ग्रामिणों के साथ हर कदम पर साथ खड़ा है। दिन हो या रात जब भी जरूरत महसूस हो फोन पर खबर करने की बात डाक्टर जायसी ने कही। 
       उन्होने बस्ती के बीच बना हुआ गांव का पूराने दैहान में फैली गंदगी को ठीक करने के लिए समीपस्थ  कालिन्दी स्पात संयंत्र के प्रबंधन से भी बातचीत किया और चेतावनी भरी शब्दों में कहा कि इसमें त्वरित कार्रवाई किया जाए। गौरतलब हो कि गांव में गंदगी फैली हुई है जगह-जगह बरसात का पानी जाम पड़ा है। गलियों में फैली टेपनल के आसपास अव्यवस्था देखा गया है।

शिविर स्थल में मौजूद स्वास्थ्य विभाग का दल से शासकीय डाक्टर के अनुसार डायरिया पर टीम द्वारा काबू पा लिया गया है इसमें स्थानीय पंचायत व कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग प्राप्त है। यह बीमारी ग्राम मानिकचौरी में बीस जुलाई को शुरू हुआ था जब चौवन ग्रामीण प्रभावित हुए थे। इक्कीस तारीख को यह घटकर पैंतीस की आंकड़ा में रूक गया और बाईस तारीख को अब केवल छब्बीस लोग ही इससे प्रभावित हैं। जबकि कुल तेरह ग्रामीणों को बिलासपुर रिफर किया जा चूका है।यदि स्वास्थ्य विभाग का मानें तो यह अब कंट्रोल में है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY