ssnews भाजपा संगठनात्मक के बैठक में नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने बूथ जीतने का दिया मंत्र,विधानसभा स्तर के पदाधिकारी, शक्तिकेंद्र प्रभारी संयोजक और सह संयोजक हुए बैठक में शामिल,,

मस्तूरी विधानसभा के संगठनात्मक बैठक में नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने बूथ जीतने का दिया मंत्र

बैठक में विधानसभा स्तर के पदाधिकारी, शक्तिकेंद्र प्रभारी संयोजक और सह संयोजक  हुए शामिल
स्वराज संदेश बिलासपुर।विधानसभा चुनाव के पहले तैयारी में जुटी भाजपा के बूथ  सशक्तिकरण की तैयारी देखने पहुंचें नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बूथ सशक्तिकरण अभियान पर संतुष्टि जताई। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आदेश के बाद मस्तूरी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने  मस्तूरी विधानसभा के भाजपाईयों की विधानसभा स्तरीय संगठनात्मक बैठक में शिरकत की।
दर्रीघाट कृषि फार्म हाउस में आयोजित बैठक में जिला भाजपा के बड़े पदाधिकारी सहित बूथ लेवल के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक में  भाजपा जिला प्रभारी मोतीलाल साहू ने बूथ सशक्तिकरण को लेकर बूथ व शक्ति केंद्र के प्रभारी, संयोजक सहसंयोजक की बैठक लेकर बूथ सशक्तिकरण में मस्तूरी विधानसभा के बूथों की स्थिति की जानकारी ली। 
साहू ने कहा कि किसी भी चुनाव को जीतने के लिए बूथ को मजबूत करना महत्वपूर्ण होता है। बूथ को जीतने से ही चुनाव में सफलता मिलती है। सभी बूथ व शक्ति केंद्र के प्रभारी तथा संयोजक सहसंयोजक  बूथ सशक्तिकरण में जुट जाएं 

मुख्य वक्ता नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने  बूथ के प्रभारियों संयोजकों व सह संयोजकों से कहा कि नकारात्मकता दूर कर एक दूसरे से समन्वय स्थापित करके एकजुट रहने तथा बूथ स्तर पर जरुरतमंद परिवारों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास करना होगा। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों को वंचित किया तथा नल जल योजना पर भ्रष्टाचार की खुली छूट अधिकारियों को दी गई है जिसकी वजह से केंद्र सरकार की योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गिरदावरी के नाम पर किसानों का रकबा घटाया गया है जबकि उत्पादन अधिक दिखाया जा रहा है उन्होंने चुटकी ली और कहा कि जब किसानों का रकबा ही कम हो गया तो फसल अधिक होने का तो सवाल ही नहीं उठता
इस दौरान मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि प्रदेश में बैठी भूपेश सरकार ने केवल जनता को लूटने का काम किया है बेरोजगारी भत्ते के नाम पर केवल बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा किया गया है बेरोजगारी भत्ते के मापदंड ऐसे तय किए गए हैं जिससे बेरोजगार युवा खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं उन्होंने बैठक में उपस्थित बूथ के कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा आगे कहा कि लोकतंत्र की लड़ाई बूथ से प्रारंभ होती है और बूथ लेवल का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है और जीतता  है ।

30 अप्रैल को 100 स्थानों पर सुनेंगे मन की बात

की बैठक में भाजपा जिला प्रभारी मोतीलाल साहू ने बताया कि 30 अप्रैल को 100 वी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से मन की बात करेंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कम से कम 100 स्थानों पर मन की बात सुनी जाए ऐसा सुनिश्चित करें।

इनकी रही उपस्थिति
बैठक में मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष व जांजगीर विधायक नारायण चंदेल मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी, जिला भाजपा प्रभारी मोतीलाल साहू भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत भाजपा मस्तूरी विधानसभा प्रभारी कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, लोहरसी मंडल प्रभारी बी पी सिंह सीपत मंडल प्रभारी यदु राम साहू ,मस्तूरी मंडल प्रभारी विनोद सिंह, मल्हार मंडल प्रभारी संतोष मिश्रा 
मस्तूरी मंडल अध्यक्ष विजय अंचल, सीपत मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, जयराम नगर मंडल राजेंद्र राठौर, मल्हार मंडल अध्यक्ष राजकुमार साहू, लोहरसी मंडल अध्यक्ष हर नारायण तिवारी समेत सभी मंडलों के महामंत्री , शक्ति केंद्र प्रभारी,संयोजक,सह संयोजक एवम भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY