ssnews जनप्रतिनिधि हो या अधिकारी रोज गुजर रहे हैं मोहतरा चौक व फोर लेन चौक किरारी तिराहा से लेकिन सड़क सुरक्षा के लिए सिर्फ सजग हैं युवा सेवा संघ,,,

सड़क दुर्घटना रोकने युवा समाज सेवा संघ मस्तूरी के सदस्यों ने किया पहल,
लोगों को सचेत करने लगाया बोर्ड।


स्वराज संदेश मस्तूरी। राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में मस्तूरी को जोड़ने वाले तिराहा चौक के पास बने रोड डिवाइडर से वाहन चालक दिन प्रतिदिन टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जिसे देखकर मस्तूरी के युवा समाज सेवा संघ द्वारा हजार मार्का बोर्ड स्थापित किया गया।राष्ट्रीय राजमार्ग बिल्हा वा जांजगीर चांपा जाने वाली रोड पर पड़ने वाले मस्तूरी तिराहा चौक के पास ठेकेदार द्वारा रोड डिवाइडर बनवाया गया है, परंतु वहां पर संकेत के नाम पर कुछ भी नहीं है, जिसके चलते शाम होते ही अंधेरा छा जाने के पश्चात वाहन चालक आए दिन रोड डिवाइडर से • टकराकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वैसे तो यहां पर दिन में भी साइकिल, मोटरसाइकिल सवारों को सड़क पार करने के पहले सोचना पड़ता है। इस मार्ग में प्रतिदिन  शासकीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों का आना जाना
होता है, पर यहां पर हो रही दुर्घटनाओं से किसी को कोई सरोकार नहीं है, न ही किसी ने यहां पर हजार मार्का बोर्ड स्थापित कराने की पहल किया। इस तिराहा चौक में दुर्घटना होने वाली लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी लाया जाता है, जो लोगों को दिख जाते हैं और लोग दुर्घटना में घायल हुए लोगों को देखने उत्सुकता वश अस्पताल पहुंच जाते हैं। इसको देखते हुए नवगठित युवा समाज सेवा संघ मस्तूरी के सदस्यों ने आपस में राशि एकत्रित कर हजार मार्का बोर्ड बनवाकर बुधवार को एनएच 49 मस्तूरी तिराहा चौक में स्थापित किया। इस दौरान संघ के राहुल शर्मा, राहुल जायसवाल, साकेत श्रीवास, गुलशन साहू, जितेन साहू, सूरज सोनी, शुभम तिवारी, सिद्धार्थ शर्मा, आशीष साहू, बॉबी मानिकपुरी, प्रशांत प्रजापति, सृजन मेहरा व विपिन शर्मा आदि मौजूद रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY