ssnewsकांग्रेस नेता अशोक राजवाल ने सरगांव मेंक्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कहा कांग्रेस सरकार के नये बजट में भी खेल के लिए बड़ी सौग़ात युवाओं के लिए
कांग्रेस नेता अशोक राजवाल ने क्रिकेट प्रतियोगिता सरगवां के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कहा कांग्रेस सरकार के नये बजट में भी खेल के लिए बड़ा सौग़ात।
स्वराज संदेश बिलासपुर।मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरगवां में आदर्श कप क्रिकेट क्लब द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।लगातार चल रहे प्रतियोगिता में क्षेत्र से अनेकों क्रिकेट टीमों ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया जिसका शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा, पूजा अर्चना श्रीफल तोड़कर और फीता काटकर किया गया था।मुख्य अतिथि अशोक राजवाल ने खिलाड़ियों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के बजट में बड़ा सौगात दिया है छत्तीसगढ़ा ओलंपिक को करोड़ों का बजट।जिसमें जीतते हुए फाइनल मैच किरारी और मुड़पार के बीच खेला गया जिसमें मुड़पार ने शुरुआत बैटिंग करते हुए ग्यारह ओवर के मैच में 108 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए किरारी टीम ने 9 ओवर में 109 रन बना लिये। इस प्रकार किरारी विजयी हुए।प्रथम स्थान टीम किरारी पहला पच्चीस हजार व शील्ड द्वितीय ईनाम मुड़पार टीम ने जीत हासिल करते हुए पंद्रह हजार व शील्ड अपने नाम किया। तृतीय ईनाम सरगवां पाँच हज़ार व कप समिति को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हौसला बढ़ाया और कहा सरकार द्वारा दिए जा रहे खेल के मदद के बारे में बताया गया, सभी खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया, किस तरह से आप खेल में आगे बढ़ सकते है और अपने आर्थिक स्थिति को खेल के माध्यम से सुधारा जा सकता है, समापन मैच में उपस्थित मुख्य रूप से कांग्रेस नेता अशोक राजवाल , विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कृष्णन, रितुराज भार्गव, अजय जोशी, रोशन राय, राजा राय, विकास मधुकर, जानू टंडन, संजय निषाद, आयोजक साहिल मधुकर, आशु जागडे, किशोर मनहर, रवि मधुकर, राज मधुकर, भोला टंडन, संदीप बघेल, सुलेन लहरे आदि ग्राम वासी, खिलाड़ीगण एवं समस्त क्रिकेट समिति के लोग आदि उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment