ssnewsबिनोरी में क्रिकेट प्रतियोगिता समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए अशोक राजवाल कहा की स्पर्धा से युवाओं में उत्साह का माहौल,,,,

कांग्रेस नेता अशोक राजवाल ने क्रिकेट प्रतियोगिता बिनौरी के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कहा स्पर्धा से युवाओं में उत्साह का माहौल।
स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिनौरी पचपेडी़ में न्यू स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।लगातार चल रहे प्रतियोगिता में क्षेत्र से अनेकों क्रिकेट टीमों ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया जिसका शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा, पूजा अर्चना श्रीफल तोड़कर और फीता काटकर किया गया था।मुख्य अतिथि अशोक राजवाल ने खिलाड़ियों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल स्पर्धा युवाओं को आगे आने के लिए बेहतर मंच है।जिसमें जीतते हुए फाइनल मैच टिकारी और फरहदा के बीच खेला गया जिसमें टिकारी ने शुरुआत बैटिंग करते हुए आठ ओवर के मैच में चौहत्तर रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए फरहदा टीम ने आठ ओवर में पच्चपन रन ही बना पाये । इस प्रकार टिकारी टीम उन्नीस रन से विजयी हुए।प्रथम स्थान टिकारी टीम पहला ईनाम पन्द्रह हजार व शील्ड द्वितीय ईनाम फरहदा टीम ने जीत हासिल करते हुए साढ़े सात हजार व शील्ड अपने नाम किया।बिनौरी समिति को बधाई देते हुए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हौसला बढ़ाया और  कहा सरकार द्वारा दिए जा रहे खेल के मदद के बारे में बताया गया, सभी खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया, किस तरह से आप खेल में आगे बढ़ सकते है और अपने आर्थिक स्थिति को खेल के माध्यम से सुधारा जा सकता है, समापन मैच में उपस्थित मुख्य रूप से कांग्रेस नेता अशोक राजवाल , अध्यक्षता अरविंद लहरिया, विशिष्ट अतिथि सुनिल पटेल, रघु यादव, साहिल मधुकर, पुरन ठाकुर आयोजक अध्यक्ष महेश नागराज, अजय बंजारे, कप्तान जस्वेन्द्र, अजय सोनी, निरील, टिपु, सब्बीर जांगड़े, द्वारीका यादव, राकेश पात्रे, मनालाल, फागू,आशीष,उत्तम सिंह आदि ग्राम वासी, खिलाड़ीगण एवं समस्त क्रिकेट समिति के लोग आदि उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY