ssnewsछत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं से प्रेरित हो रहे ग्रामीण एवं युवा ,लगातार हो रहा है क्षेत्र में खेलो का आयोजन - डॉ प्रेमचन्द जायसी

छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं से प्रेरित हो रहे ग्रामीण एवं युवा - डॉ प्रेमचन्द जायसी

स्वराज संदेश मस्तूरी।मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चकरबेढा में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर प्रेमचन्द जायसी ने कहा खेल से ग्राम में आपसी भाईचारा एवम समरसता को बढ़ावा मिलता है, छत्तीसगढ़ सरकार का भी यही उद्देश्य है की ग्रामीण प्रतिभा आगे बढ़े , छत्तीसगढ़ का मान,अभिमान आगे बढ़े, जायसी ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन एवम् बेरोजगारी भत्ता का निर्णय युवाओं को आगे बढ़ने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में उपस्थित अशोक राजवाल, अरविंद लहरिया, सुनील पटेल, देवेंद्र कृष्णन, राजू राय (सरपंच चकरबेढा) उदय भार्गव, रितु राज भार्गव,राजा राय ,अजय जोशी, रोशन राय, दीनदयाल, दिलहरण, इंद्रभान,शिव, छनु, मीन कुमार काठले, अमेश काठले, साहिल व युवा क्रिकेट क्लब टीम आयोजन समिति एव गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY