ssnewsगांव के ही समीप डामर प्लांट लगाने की तैयारी कर रहे ,डीसीसी कंस्ट्रक्शन के कार्य को ग्रामीणों ने जाकर बंद कराया,,,,
गांव के ही समीप डामर प्लांट लगाने की तैयारी कर रहे डीसीसी कंस्ट्रक्शन के कार्य को ग्रामीणों ने जाकर बंद कराया।
स्वराज संदेश मस्तूरी। जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुडुभाटा में डीसीसी कंस्ट्रक्शन के द्वारा गांव के ही पास लगे अपने जमीन में मिक्चर (डामर) प्लांट लगाने के नाम पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत के लोगों को हुआ, तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचकर डीसीसी कंट्रक्शन के द्वारा कराए जा रहे हैं कार्य को रोक लगाने के लिए मौके पर पहुंचकर बंद कराया गया । मौके पर कार्य करा रहे डीसीसी कंट्रक्शन के लोगों द्वारा बताया गया कि अभी ऐसी कोई योजना नहीं है अभी सिर्फ बाउंड्री वॉल और मजदूरों के रहने के लिए आवास निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
मस्तूरी क्षेत्र के मोहतरा में पहले से ही डीसीसी कंस्ट्रक्शन का डामर प्लान था, जिसे बेचकर अब वह नए प्लांट बनाने की फिराक में ग्राम पंचायत खुडूभाटा में नए प्लांट की तैयारी के लिए कंट्रक्शन कार्य करा रहा है ग्रामीणों की यही है शिकायत।
ग्रामीणों का शिकायत है कि डीसीसी कंट्रक्शन की लोग ग्रामीणों को कुछ भी सच्चाई नहीं बता रहे हैं और मनमाने ढंग से प्लांट की निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे वह लोग आक्रोशित हैं और इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से करने की बात कह रहे हैं।
डीसीसी कंट्रक्शन कहना है कि अभी मजदूरों के लिए सिर्फ मकान बनाया जा रहा है और जीरा मिक्स माल रखा जाएगा और डामर प्लांट नही लग रहा है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment