ssnewsसोने की माला यहाँ से ले लो कांग्रेस हो या भाजपा या हो बसपा या जोगी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी,लगा हुआ है मेला ले लो सोने की माला,,,,
कवर्धा के बैगा समुदाय के द्वारा बनाये बिरनमाला से महाधिवेशन में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं हुआ स्वागत।
कबीरधाम जिले के पंडरिया से लाया गया था यह माला।
सिर्फ बैगा समाज के लोग बनाते है इस प्रकार के माला।
विपक्ष बता रही सोन के माला से हुआ स्वागत।
स्वराज संदेश रायपुर।रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का 85 वी महाधिवेशन सम्पन्न हुआ है। जिसमे देश भर के लगभग 15 हजार कांग्रेस के डेलीगेट्स भाग लिए वही इस अधिवेशन में कांग्रेस के शीर्ष व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे,सोनिया गांधी,राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी सहित लगभग 200 बड़े नेताओं का बिरनमाला से स्वागत किया गया। जो काफी चर्चे में है और इस माला को विपक्षी भाजपा अब राजनीतिक रंग देते हुए सोन के माला बता रहे है। वही इसके जवाब में कांग्रेसी भी इस माला को सोन से भी ज्यादा कीमती बताकर विपक्षी को जवाब दे रहे है।
और वाकई में यह बिरन माला सोन के माला से कम नही है।आपको बता दे जिस बिरनमाला से कांग्रेस के महाधिवेशन नेताओं का स्वागत किया गया था उसे कबीरधाम जिला के पंडरिया ब्लॉक में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के लोगों के द्वारा बनाया गया था। और यह माला पहाड़ में पाए जाने वाले ख़िरसाली नामक पेंड व सुताखार नाम के घास से बनाया जाता है और इसको बनाने में काफी समय लगता है और इस तरह का माला सिर्फ बैगा समाज के लोग ही बना पाते है और वे अपने संस्कृति व उत्सव में भी इसे शामिल करते है खास कर अतिथियों के स्वागत व पारंपरिक नृत्य के समय ज्यादा उपयोग करते है।
बस इसी माला को बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष इतवारी बैगा के नेतृत्व में बनाया गया और उनके द्वारा लगभग दो सौ बिरनमाला को रायपुर ले जाकर कांग्रेसी नेताओं का स्वागत में लाया गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment