ssnews सीपत प्रेस क्लब भवन का हुआ भूमिपूजन 20 लाख रुपये की लागत से बनेगा भवन,,
सीपत प्रेस क्लब भवन का हुआ भूमिपूजन
स्वराज संदेश सीपत।, लंबे अरसे से सीपत क्षेत्र के पत्रकारों की भवन की मांग को प्रशासन ने पूरी किया l सीपत प्रेस क्लब के 6वे स्थापना दिवस समारोह 2दिसंबर को क्षेत्र के वीर शहीदों के सम्मान समारोह के अवसर पर जिले के कलेक्टर सौरभ कुमार ने पत्रकारों की भवन की मांग को आश्वत किया और इसे विधिवत् पूरा भी किया l 23फरवरी को प्रेस क्लब भवन की भूमिपूजन विधिविधान के साथ उपाध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छ ग शासन के राजेन्द्र धीवर एवम सीपत प्रेस क्लब के पत्रकारों की उपस्थिति में किया गया l 20 लाख की लागत से बनने वाली इस भवन को प्रशासन की स्वीकृति मिलने के पश्चात कार्य आरंभ किया गया l इस अवसर पर सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय,उपाध्यक्ष कासिम अंसारी चंद्रप्रकाश गुप्ता, धर्मेन्द्र पाण्डेय सचिव रियाज अशरफी, संरक्षक कमल गुप्ता हिमांशू गुप्ता हरीश गुप्ता कोषाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता, मोहम्मद नाजिर हुसैन अंजनी साहू देवेश शर्मा सतीश यादव कोमल पाटनवार उपस्थित थे l
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment