ssnews जिला पंचायत सदस्य और सरपंच व सेवा सहकारी समिति प्रबंधक मिलकर कर रहे हैं ,गोठान में बल पूर्वक बेजा कब्जा ,ग्रामीणों ने किया थाना प्रभारी से शिकायत,,
सरपंच और जिला पंचायत सदस्य मिलकर कर रहे हैं ,गोठान में बल पूर्वक बेजा कब्जा ,ग्रामीणों ने किया थाना प्रभारी से शिकायत
गौठान शासकिय भूमि को जबरन बेजा कब्जा किया जा रहा है सरपँच जिला पंचायत सदस्य के द्वारा जो शासकीय जमीन पर विगत वर्षो पूर्व से गौठान शासकिय भूमि को ग्राम
स्वराज संदेश मस्तूरी।पचपेडी निवासी संतोष यादव सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक एवं वर्तमान सरपंच धनराज नायक वर्तमान जिला पंचायत सदस्य किरण संतोष यादव के द्वारा ग्राम पचपेड़ी तहसील,मस्तूरी जिला बिलासपुर छ ग राजस्व रिकार्ड पर दर्ज खसरा नम्बर 723 पहल्का नंबर 42 पर रा.नि.मा मस्को पर रक्षित भूमि को ग्राम पचपेड़ी के निवासी लोग विगत वर्षों से गौठान बनाकर रखा था। वह जमीन पर जबरन बल पूर्वक संतोष यादव, वर्तमात सरपंच धनराज नायक ,जिला पंचायत सदस्य किरन यादव के द्वारा अपने कब्जा करने के लिये इटा से घेरा कर दिवाल उठाने का काम शुरू किया जा रहा था तब ग्राम पचपेड़ी के समस्त ग्राम वाथियों ने उसी जगह पर आकर मना किया फिर भी नही रोका काम और उस इस जगह पर कब्जा करके रहुगा इसके पूर्व में इसी जगह पर इसी खसरा 722/1 पर ही पंधरा से पिचिंग कराया गया था शासकीय राशि से यह कैसी विडंबना की ग्राम के चुने हुए ही जनप्रतिनिधियों ने कब्जा कर अपने आप को खुद अपमानित करने पर तुले हुए हैं एसे जनप्रतिनिधियों को तुरंत पद से ही हटा दिया जाना चाहिए व उनके खिलाफ उचित कार्यवाही करने के लिए समस्त ग्रामवासियों ने लिखीत में एक आवेदन पत्र दिया जाता है सैकड़ो की संख्या में पचपेड़ी थाना जाकर ग्रमीणों ने शिकायत लिखित में किया है अब देखना है कि ग्रमीणों की शिकायत नेता पर शिकायत भारी पड़ेगा की पुलिस पर भारी क्योकि जनप्रतिनिधियों का पहुंच सरकार में दखल रखने वाले लोगों से मुधर संबंध है ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment