ssnews व्यापारी संघ द्वारा आयोजित नव वर्ष मिलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने दिल खोलकर किया एक एक लाख देने की घोषणा,,,

व्यापारी संघ मस्तूरी द्वारा नववर्ष मिलन एवं सम्मान सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ संपन्न

व्यापारी संघ मस्तूरी द्वारा अयोजित कार्यक्रम आए हुए सभी अतिथियों का फूल माला पहना कर और बुके भेट  कर किया सम्मान

 डॉ कृष्ण मूर्ति बाँधी ने  कहा कि पूर्व में जो राशि दिया है  भवन निर्माण के लिए उनका पहले उपयोग कर ले उसके बाद फिर पुनः राशि जारी करने का दिया आश्वासन ,राहुल सोनवानी ,विनीता रज्जू भार्गव , 1 लाख 1 लाख रुपये देने का घोषणा किया है ,मस्तूरी सरपंच माया रानी मरकाम  ने भी  भवन निर्माण के लिए सहयोग राशि देने की घोषणा की ,

साथ ही जजबा ब्लड डोनर  टीम को प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मान किया गया  करीब दो सौ से अधिक ब्लड यूनिट दान किया गया है जिससे हजरों लोगो की जान बच गया हैं डॉ बाँधी 

व्यापारी संघ मस्तूरी ने भी वरिष्ठ दुकानदारों का भी सम्मान किया
कोरोना काल में व्यपारी संघ ने हजारों लोगों को खाना खिला कर सेवा किया है जिसके लिए काजू अग्रवाल  सन्नी जेसवानी समेत उनके टीम को सम्मानित किया  गया  साथ ही आसपास की साफ-सफाई स्वच्छता रखने के लिए भी  कई लोगो का सम्मान किया गया

पत्रकार साथियों को भी सम्मानित किया मेडल व
प्रशस्ति पत्र देकर 
मंच पर आसीन  अतिथियों को भी संघ द्वारा शील्ड व मेडल देकर सम्मान  किया 

व्यापारी संघ मस्तूरी द्वारा मंदिर जीर्णोद्धार  के नाम से प्रसिद्ध हीरो मोटोकॉर्प के संचालक ढालू अग्रवाल का भी सम्मानित किया गया
  मंच पर आसीन अरविंद लहरिया ने 10हजार सहयोग राशि  देने की घोषणा किया 

युवा नेता जयंत मनहर ने  भी 11हजार नगद भवन सजावट के लिए सहयोग राशि दिया।

उक्त कार्यक्रम में व्यापारी संघ अध्यक्ष के के निर्णजक  बसंत गुप्ता, किशोर राठौर ,सुधीर देशमुख ,दिलीप यादव, गोविंद जेसवानी, अर्जुन सोनी, शेष राम साहू फंटूश अग्रवाल, धन्नू कुमार केवट ,योगेश कुमार ,उमेश भार्गव ,अटल शर्मा समेत बड़ी संख्या में व्यापारी संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY