ssnewsकालिंदी स्पात प्रा.लि.ने जन उपयोग के लिए एंबुलेंस को आज मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र को सौंपा,,
कालिंदी स्पात प्रा.लि.ने जन उपयोग के लिए एंबुलेंस को आज मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र को सौंपा
स्वराज संदेश मस्तूरी।ग्राम पंचायत कोकड़ी एवं आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा हेतु कालिंदी स्पात प्रा.लि. ग्राम बेलपान, तह, मस्तुरी जिला बिलासपुर द्वारा प्रदायित एम्बुलेंस को आज स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया।
उद्योग ग्राम पंचायत कोकड़ी के आश्रित ग्राम बेलपान तहसील मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग. में स्पंज आयरन प्लांट कालिंदी स्पात प्रा.लि. ग्र
स्थापित है। उद्योग द्वारा सीएसआर मद से क्षेत्र के ग्रामवासियों को चिकित्सा सुविधा हेतु एक एम्बुलेंस प्रदाय किया गया है। उक्त एम्बुलेंस को आज दिनांक 20.01.2023 से स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने अधिपत्य में लेकर संचालित एवं रख रखाव करेंगे, जिससे ग्रामीणों को चिकित्सालय तक आने-जाने में सुविधा हो सके तथा शीघ्रता से स्वास्थ्य लाभ मिल सके. उक्त वाहन का पंजीयन एवं बीमा कंपनी द्वारा किया गया है एवं आगे प्रत्येक वर्ष बीमा कंपनी द्वारा किया जायेगा जिसके लिए समय समय पर कालिंदी स्पात प्रा.लि. को अवगत कराया जाना होगा।कालिंदी स्पात प्रा.लि. के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उपस्थित में बिलासपुर स्थित सीएमएचओ ऑफिस में मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ को स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में एंबुलेंस संचालन के लिए मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र को सौंपा गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment