ssnewsमहात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क(रीपा) के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न,,,
महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क(रीपा) के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
स्वराज संदेश मस्तूरी। मस्तूरी विकासखण्ड के जनपद पंचायत के सभाकक्ष में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क(रीपा) के संबंध में एक दिवसीय उन्नमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम बेलटुकरी एंव वेद परसदा गौठानो के स्वसहायता समूहों के सदस्य , गौठान अध्यक्ष,सरपंच एंव सचिवो की उपस्थिति रही। कार्यशाला में समूहों की सदस्यों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुमार सिंह लहरे ने सभी को रीपा योजना की विस्तृत जानकारी दिया। पशुपालन विभाग से विकासखण्ड प्रभारी डॉ यशवंत डहरिया ने मुर्गी पालन , अंडा उत्पादन, कुक्कुट आहार आदि विषयों की जानकारी दी। उद्यान विभाग से श्रिया तिवारी ,लीड बैंक से राम प्रसाद, कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि अधिकारी अहिरे, एन आर एल एम से मार्को मैडम एंव रीपा से नोमेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में सभापति दामोदर कांत , ओम प्रकाश पैंकरा आदि इस कार्यशाला में उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment