ssnews दिलराज कंस्ट्रक्शन को -टैंडर नहीं भरने देने और उनके प्रतिनिधि के साथ अभद्र व्यवहार करने के कारण जिला कलेक्टर से किया लिखित में शिकायत मनीष श्रीवास के खिलाफ जाँच व उनके ऊपर उचित कार्यवाही किया मांग,,,

-टैंडर नहीं भरने देने पर अधिकारी के उपर जांच एवं कार्यवाही |
डिलराज कंस्ट्रक्शन द्वारा एक वीडियो बनाया गया है जिसमें मनीष श्रीवास द्वारा उनके प्रतिनिधि को चमका रहे हैं।

बिलासपुर । दिलराज कंस्ट्रक्शन लोरमी द्वारा विध्युत ठेकेदारी का कार्य किया जाता है।जिसने दिनांक 23-12-2022 को कार्यपालन अभियंता से मुंगेली डिवीजन छ.स्टेट.पा. डी. कंप. लिमि मुंगेली (छ.ग.) द्वारा कुल 12 नग टैन निकाला गया था जिसमे उनके फ़र्म दिलराज कंस्ट्रक्शन लोरमी द्वारा कुल 09 टैंडर में भाग लिया गया था जिसका टेंडर - T-454, 7-455,7- 456,T-457,T-458,T-459, T-460, 7-461, T-462 है। जिसमे उनके प्रतिनिधि द्वारा टैंडर डालने पर कार्यालय के पद अधिकारी सहायक अभियंता  मनीष श्रीवास द्वारा रोक थाम किया गया एवं टैंडर डालने पर शक्त मना किया गया और उनके प्रतिनिधि को कार्यालय से दूरवयवहार कर भगा दिया गया। इसके पश्चात दीलराज द्वारा सहायक अभियंता  मनीष श्रीवास से प्रतिनिधि के दुर्भास द्वारा बात करने पर सहायक अभियंता  मनीष श्रीवास  ने असभ्य तरीके से बात किया एवं उन्हों ने कहा कि कार्य पहले से एडवांस में कर लिया गया है। इसमें आप टेंडर नहीं डाल सकते इस तरह असभ्य तरीके से बात कर फोन काट दिया गया एवं उनके दोनों नंबर पर दोबारा कॉल करने पर फोन बंद कर दिया गया । जिस पर दिलराज कंस्ट्रक्शन ने श जिला कलेक्टर  से लिखित में शिकायत कर मनीष श्रीवास के  उपर जांच
एवं उचित कार्यवाही करने का मांग किया है।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY