ssnews उप स्वास्थ्य केंद्र मल्हार मे पदस्थ RMA चंचला बंजारा द्वारा टाफ नर्स के साथ मारपीट करते हुए जाति सूचक गाली गलौच करने पर एसी एसटी एक्ट के तहत हुआ अपराध दर्ज मस्तूरी थाना ने भेजा जेल,,,
उप स्वास्थ्य केंद्र मल्हार के शासकीय आवास में RMA चंचला बंजारा द्वारा हॉस्पिटल के ही स्टाफ नर्स मंजुला रात्रे के साथ मारपीट करते हुए जाति सूचक गाली गलौच
मस्तूरी– मल्हार उप स्वास्थ्य केंद्र के शासकीय आवास में RMA चंचला बंजारा द्वारा हॉस्पिटल के ही स्टाफ नर्स मंजुला रात्रे के साथ मारपीट करते हुए जाति सूचक गाली गलौच किया गया था।जिसकी एफआईआर पीड़िता मंजुला रात्रे स्टाफ नर्स के द्वारा तुरंत मस्तूरी थाना में दर्ज कराई गई थी शिकायत ।जिसकी जांच की जिम्मेदारी मल्हार तत्कालीन चौकी प्रभारी शंकर गोस्वामी को दिया गया था।
परंतु चौकी प्रभारी का ट्रांसफर होने कारण जांच रुक गया था। वही मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान चौकी प्रभारी प्रताप सिंह ठाकुर के द्वारा sc st एक्ट को एफआईआर में जोड़ने हेतु मना किया जा रहा था।परंतु मस्तूरी थाना प्रभारी नुपुर उपाध्यक्ष के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए sc st एक्ट 3 (1)10 पर कार्यवाही करते हुए। आरोपी डाक्टर चंचला बंजारा को 21/12/2022 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment