ssnewsग्रामीण स्तर पर मितानिनी स्वास्थ्य सुविधाओं में हाथ बटाते हुए गर्भवती महिलाओं की देखरेख कर जचकी कार्य में अपना अमूल्य योगदान देते-अरुण चौहान
मितानिनों का विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन सम्पन्न
स्वराज संदेश मस्तूरी/-मितानिन संवेदनशील होती है जो ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं में हाथ बटाते हुए गर्भवती महिलाओं की देखरेख कर जचकी कार्य में अपना अमूल्य योगदान देते हैं। उक्त बातें मंगलवार को सतकार भवन में आयोजित विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने कही।
उन्होंने कहा कि शासन के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 में जमीनी स्तर पर जो संघर्ष करते हुए गांव की गर्भवती महिलाएं एवं मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने सहित क्वारंटाइन रहे व्यक्तियों की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिए हैं वह सदैव स्मरणीय रहेगा। मितानिनों को परिश्रम के अनुरूप मानदेय नहीं मिलता न ही अन्य किसी प्रकार की शासकीय लाभ परंतु प्रदेश की कांग्रेस सरकार इसे लेकर काफी गंभीर है और इन्हें अधिक से अधिक लाभान्वित कराने के लिए विचार-विमर्श कर रही है। मितानिनों की भवन संबंधित मांग पर भी चौहान ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से शीघ्र ही चर्चा कर जिले के चारों विकास खंड में भवन निर्माण कराने की बातें कहीं। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभयनरायण राय ने भी संबोधित किया। साथ ही , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण संतोष यादव ,जनपद सदस्य श्रीमती संतोषी लक्ष्मी टंडन, सरपंच मायारानी मरकाम, बीएमओ डॉक्टर नंदराज कंवर,खंड प्रचार प्रसार अधिकारी संतोष महिलांगें भी मंचस्थ थे।
ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के तत्वाधान में आयोजित इस मितानिन सम्मेलन पर उपस्थित कुछ मितानिनों ने सीपत,जोंधरा, मस्तूरी में गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराने के दौरान होने वाली असुविधा को लेकर नाराजगी व्यक्त किए। साथ ही कोविड-19 के दौरान लगातार 2 वर्षों तक सेवा देने के उपरांत भी शासन द्वारा किसी भी प्रकार की मानदेय नहीं मिलने पर शासन-प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त किये और शीघ्र ही मानदेय प्रदाय कराने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किए। इस सम्मेलन के दौरान मितानिनों ने स्वास्थ्य विभाग से प्रोत्साहन राशि प्रदाय कराने, रिक्त आंगनबाड़ी केंद्र में शीघ्र ही कार्यकर्ता सहायिका चयन करने, भवन विहीन आंगनबाड़ी एवं मितानिन दवा पेटी उपलब्ध कराने हेतु कुल 95 आवेदन जमा किए हैं।
कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक राम कृष्ण पटेल एवं आभार ब्लॉक समन्वयक हीरालाल यादव ने किया। इस अवसर पर मितानिन प्रशिक्षक सरोज यादव, बहोरन खरे , भंवरा नंद साहू ,सुनीता मधुकर, रामेश्वर डहरिया, सुभाष टंडन सहित समस्त मितानिन प्रशिक्षक एवं ब्लॉक के समस्त मितानिन उपस्थित थे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment