ssnews सर्वसम्मति से किया गया मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पचपेड़ी को भंग ,नया गठन होने तक पूर्व समिति प्रबंधन करेंगे संचालित, पुनःसमिति गठन के लिए 27।11।2022 को होगी बैठक,,,


स्वराज संदेश पचपेड़ी। मिनीमाता  गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पचपेड़ी का कल रेस्ट हाउस पचपेड़ी में पूर्व में गठित 87 गावो की बैठक हुई साथ ही वर्तमान  में संचालित 36 गावो के मिनीमाता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पचपेड़ी  के सदस्य उपस्थित रहे  जिसमें समाज के वरिष्ठ जनों  ने अपनी अपनी विचार व्यक्त किया  जिसके बाद सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया  कि  जो 36 गावो के सहयोग से मिनी माता गुरुद्वारा प्रबंधन पचपेड़ी को 20।11।2022  को भंग किया जाता हैं सर्वसम्मति से  यह निर्णय लिया गया एवं जो पूर्व में संचालित 87 गावो  की पूर्व समिति द्वारा अभी संचालित किया जाएगा मिनी माता गुरुद्वारा प्रबंधन समिती को जिसमें उपस्थित लोगों ने सहमति प्रदान किया और यह भी निर्णय हुआ कि 27 । 11 ।2022 को पुनः बैठक कर मिनी माता गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पचपेड़ी का गठन किया जाएगा  जिसमें सभी वरिष्ठ जनो के सहयोग से नया गठन होगा*।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY