ssnews मस्तूरी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पताईडीह में क्रिकेट प्रीमियर लीक मैच का जायसी ने किया उद्घाटन,,,
लाखो लोगो की पंसद गाँव गाँव में खेलने वाला खेल हैं क्रिकेट ।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गांव गांव में खेल को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ी खेल का आयोजन कराया जा रहा है। स्वराज संदेश पचपेड़ी। मस्तूरी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पताईडीह में क्रिकेट प्रीमियर लीक मैच का उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमचंद जायसी (उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़), विशिष्ट अतिथि अशोक राजवाल (युवा नेता कांग्रेस मस्तूरी), रामकुमार पटेल (जनपद सदस्य ), अन्नु करियारे , अध्यक्षता बाबूलाल यादव (सरपंच प्रतिनिधि पताईडीह), संजय जांगड़े (मिनी माता प्रा. सा. पचपेड़ी), मीन कुमार काठले (अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब पताईडीह), कप्तान राजू नवरंगे , उपकप्तान सुरेन्द्र काठले , अमेश काटले, समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी बंधु एवं समस्त ग्रामवासी पताईडीह एवं आस पास के गांवों के लोग उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment