ssnewsसतनाम संदेश यात्रा दिनांक 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक ,सतनाम भवन मुंगेली से गिरौदपुरी धाम तक पद यात्रा होने जा रहा है,इस सतनाम संदेश यात्रा के सुस्वागत के लिए मस्तूरी क्षेत्र के समस्त सामाजिक कार्यकर्ता रहेंगे उपस्थित,,,

स्वराज संदेश मस्तूरी।सतनाम संदेश पद यात्रा मुंगेली से गिरौदपुरी तक जाने वाले श्रद्धालुओं की स्वागत व रात्रिकालीन विश्राम की  व्यवस्था के लिए सतनामी एकता मंच ने मस्तूरी में किया मीटिंग परम पूज्य संत शिरोमणी बाबा गुरु घासीदास जी के जन्म स्थलीय गिरौदपुरी धाम दर्शन हेतु पद यात्रा ,सतनाम संदेश यात्रा दिनांक  25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2022 तक सतनाम भवन मुंगेली से गिरौदपुरी धाम पद यात्रा होने जा रहा है, सतनाम संदेश यात्रा के सुस्वागत एवं हार्दिक अभिनन्दन के लिए मस्तूरी क्षेत्र के समस्त सतनाम समर्थक, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक शुभचिंतकों,समाज सेवक,व सतनामी एकता मंच के सक्रिय साथियों, कर्मठ सदस्यों, पदाधिकारियों, सभी साथियों ने मिलकर आज  मीटिंग आयोजित किया। जिसमें सतनाम संदेश पद यात्रा की स्वागत और रात्रिकालीन भोजन की व्यवस्था के संदर्भ में सविस्तार  चर्चा कर सर्वसहमति से निर्णय लिया गया । साथ ही गुरुबालक दास मूर्ति स्थापना और 18 दिसम्बर सतनाम शोभायात्रा आदि बिंदुओं पर सविस्तार से चर्चा किया गया । इस चर्चा में  कमल सिंह डहरिया, दिनेश भारती ,धरम भार्गव, रज्जू् भार्गव, रवि कुर्रे , योगेश भारती, दिनेश सुरक्षित, रामचरण कुर्रे , लखन टण्डन , उमेश भार्गव, शशि कुर्रे, भरत कुर्रे, सुशील चंद चेलके, विनोद बघेल , राकेश डहरिया , टीकम सतनामी , अश्वनी , बलीराम, संतोष बंजारे ,लक्ष्मी चन्द्रसेन, टीनू सतनामी , धीरेंद्र सत्यवेदी , जवाहर खूंटे , ताराचंद, विश्वजीतअनंत,व सतनामी एकता मंच  के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY