ssnewsगांव में पहली बार पहुंचा कोई विधायक,30 साल बाद और कलेक्टर, अपने बीच पाकर ग्रामीण हुए गदगद,,,
गांव में पहली बार पहुंचा कोई विधायक,30 साल बाद बस्तर का कोई कलेक्टर, अपने बीच पाकर ग्रामीण हुए गदगद
स्वराज संदेश रायपुर। आज भी कई ग्रामीण इलाके ऐसे है जहाँ आज तक ना कोई नेता पहुँचते हैं और ना कोई अधिकारी,,,लेकिन जब उस इलाके में स्वयं विधायक पहुंच जाए,,, बिना बुलाये कलेक्टर और एसपी उनकी समस्या दूर करने पहुंचे तो उन ग्रामीणों की खुशी का क्या ठिकाना होगा,,,,ऐसा ही हुआ है कांकेर जिले के ग्राम मुरागांव में,,,जहाँ पहली बार कोई विधायक और 30 साल बाद बस्तर का कोई कलेक्टर पहुंचा,,,,
दअरसल हुआ यूं कि कांकेर विकासखंड के पहाड़ी इलाके में बसा गांव मुरागांव में हमर विधायक हमर गांव कार्यक्रम का आयोजन किया गया,,,जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने संसदीय सचिव व विधायक शिशुपाल शोरी, कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल का परंपरागत तरीके से मांदरी नृत्य के साथ जोरदार स्वागत किया,,,,गांव में कार्यक्रम आयोजित हुई और ग्रामीणों की समस्या सुनीं, उनके निराकरण के लिए भरोसा दिलाया,,, संसदीय सचिव, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर ग्रामीण बेहद खुश हुए,,,,इस दौरान मुरागांव के आश्रित ग्राम भैसगांव के ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में पहली बार कोई विधायक पहुंचे हैं,,, मुरागांव के ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 25 से 30 साल पहले उनके गांव में बस्तर जिले के कलेक्टर आये थे,,,,उसके बाद आज इतने लंबे अरसे के बाद कांकेर जिले की कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला हमारे बीच पहुंची है,,,,अब हम अपनी समस्या के लिए उनसे सीधे बता सकते है,,,इस दौरान ग्रामीण काफी खुश नजर आए,,,इस पल को यादगार बनाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे.।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment