ssnesw पचपेड़ी पुलिस की कार्यवाही,जुआ खेलते 7 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से नगदी 7200 समेत ताश फट्टी जप्त ,,,
पचपेड़ी पुलिस की कार्यवाही,जुआ खेलते 7 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से नगदी 7200 समेत ताश फट्टी जप्त
स्वराज संदेश पचपेड़ी- पुलिस को रात 12 बजे मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बिनौरी में
सिंघली खार तालाब के पास अवैध रूप से हार जीत का दाव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे है। मुखबिर के दुवारा बताये गए स्थान पर पचपेड़ी पुलिस दुवारा रेड कार्यवाही की गई जिसमें
कुल 7 आरोपियों को गिरिफ्तार किया गया है। जिसमे दिलीप टंडन पिता तेरस टंडन उम्र 40 वर्ष,मूखीराम यादव पिता जेठू राम उम्र 56 वर्ष, विनोद भारद्वाज पिता मृदुल भारद्वाज उम्र 40 वर्ष,पतराम टंडन पिता मुखीराम टंडन उम्र 40 वर्ष,रंगलाल खंड का पिता रामनारायण उम्र 45 वर्ष,राममिलन कश्यप पिता दिलेश्वर कश्यप उम्र 47 वर्ष, उमाशंकर साहू पिता रामाधार साहू उम्र 40 वर्ष,गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम धुर्वाकारी और बिनौरी के बताये जा रहे है। जिनसे मौके से 7200 रुपए नगदी सहित ताश फट्टी, मोमबत्ती,माचिस को जप्त कर
आरोपियों के खिलाफ धारा 13(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक शिव बंजारे, हरिशंकर चंद्रा, सद्दाम पाटले छत्रपाल डहरिया ,भूपेंद्र सिंह भारद्वाज, राकेश आनंद, दिनेश लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।।।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment