ssnewsवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ने ली यातायात पुलिस की समीक्षा बैठक,,,


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ने ली यातायात पुलिस की समीक्षा बैठक

स्वराज संदेश बिलासपुर।आज स्थानीय बिलासागुड़ी,रक्षित केंद्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने यातायात पुलिस के अधिकारीगण (टेंगो) की कार्य समीक्षा बैठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  रोहित झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)  रोहित बघेल की उपस्थिति में ली।

आज की बैठक में उन्होंने पिछली बैठक के निर्देशों की जानकारी ली तथा प्रत्येक अधिकारी से उनकी बिट में होने वाली यातायात संबंधी समस्याओं को सुना तथा समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होंने वर्तमान में बिलासपुर शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु, यातायात के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शाम के समय पिक ऑवर में सभी टैंगो अधिकारी अपने बिट में उपस्थित रहे,पैदल पेट्रोलिंग करें, नो पार्किंग में खड़ी वाहनों पर लगातार नोटिस चस्पा,वीकल लॉक के साथ प्रशमन की कार्यवाही करें।अधिकारीगण बीट में पड़ने वाले इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल पर उपस्थित रहें, सिग्नल जम्प करने वाले वाहन चालकों का फुटेज नोटिस नियमित जारी करें। यातायात प्रबंध व्यवस्था के साथ मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही के दौरान यातायात के अधिकारी संयमित रहे। आम जनता से शालीनता से व्यवहार करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघनकर्ताओ पर वैधानिक कार्यवाही करें , ड्यूटी के प्रति सभी सजग रहें, बिट में पड़ने वाले स्कूल एवं कॉलेज के लगने व छूटने समय यातायात पुलिस की उपस्थित रहे । बिट में कहीं भी जाम आदि की सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करें। इसी प्रकार निगम अमले के साथ यातायात पुलिस द्वारा लगातार अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें । बिट में लगने वाले फल आदि ठेला, जो यातायात को बाधित करते हैं उन्हें वेंडिंग जोन की ओर भेजें। आम रास्तों पर ठेला आदि ना लगने देना। जाम लगने वाले क्षेत्रों में यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा लगातार पेट्रोलिंग एवं एनाउंसमेंट करके व्यवस्था सुनिश्चित करें।
           उन्होंने संडे ,बाजार श्रीकांत वर्मा में लगने वाले स्ट्रीट दुकानों को व्यवस्थित करने इन क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग किए जाने कहा। इसी प्रकार मंगला चौक से उसलापुर ब्रिज तक बिट प्रभारी को पीक आवर में लगातार पेट्रोलिंग करने, यातायात व्यवस्था सुचारू करने के साथ उसलापुर से सकरी तक एक प्रधान आरक्षक, एक आरक्षक मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग लगाकर तैनात करने निर्देश दिए। उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की जानकारी ली और साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट नियमों के उल्लंघनकर्ताओ एवं दुर्घटना प्रकरण में भा0द0वि0 304-ए के तहत आरोपी चालको को लाइसेंसों के निलंबन की भी जानकारी ली तथा इन कार्यवाही में गत वर्ष की तुलना में वृद्धि किए जाने के निर्देश भी दिए।
     आज की इस बैठक में यातायात के निरीक्षक सुनील कुर्रे, उप निरीक्षक - सुरेश तोमर, उमा शंकर पांडे, एच0एस0 ठाकुर, संतोष ठाकुर , सहायक उपनिरीक्षक- सतीश पांडे, प्रकाश बाबू कुर्रे मनोज पांडे, चंद्रदेव बीसी, मनोहर साहू, अभय खलखो, डी0डी0सिंह सहित यातायात पुलिस के दुपहिया एवं कारलिफ्टर की टीम के कर्मचारी उपस्थित हुए।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY