ssnewsसरपंच संघ मस्तूरी ने सौपा एसडीएम कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन ,,,
सरपंच संघ मस्तूरी ने सौपा एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन
छ.ग. सरपंचों के निम्न आवश्यक मांगों को अतिशीघ्र पूरा करने के संबंध मे एसडीएम मस्तूरी के नाम ज्ञापन दिया गया
स्वराज संदेश मस्तूरी। सरपंच संघ मस्तूरी ने लिखित में आवेदन किया है कि छत्तीसगढ़ शासन में कुशल नेतृत्व वाली सरकार में सरपंचों ने सरकार के कदम से कदम मिलाकर हर योजनाओं को धरातल में मूर्त रूप देने में अहम् भूमिका निभा रहे है। किन्तु आज छत्तीसगढ़ के सरपंच निम्न समस्याओं से जुझ रहे हैं जो - उल्लेखित है:
1. सरपंचों का मानदेय राशि 20000 /- एवं पंचों का मानदेय राशि 5000 /- रूपये वृद्धि की जायें।
2. सरपंचों को आजीवन 10000 /- रूपये पेंशन दिया जाये।
3. 50 लाख राशि तक के सभी कार्य में कार्य एजेंसी पंचायत को ही बनाया जाना चाहिए।
4. सरपंच निधि के रूप में राज्य सरकार के द्वारा प्रत्येक पंचायत को प्रतिवर्ष दिया जाना चाहिए।
5. नक्सलियों द्वारा सरपंच को मारे जाने पर 20 लाख रूपये मुआवजा राशि एवं परिवार के सदस्य को नौकरी दिया जाना चाहिए।
6. 15 वें वित्त आयोग अनुदान राशि केवल उसी ग्राम पंचायत के लिए होना चाहिए
7 .15 में वित्त आयोग के राशि को अन्य योजनाओं के निर्माण कार्य में अभी शरण नहीं किया जाना चाहिए।
8. मनरेगा सामग्री राशि हर 03 महिने के अंदर भुगतान होना चाहिए।
9. मनरेगा निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए 40 प्रतिशत अग्रिम राशि प्रदान किया जाना चाहिए।
10. छत्तीसगढ़ के सरपंचों का कार्यकाल को कोरोना महामारी के कारण सरपंचों का कार्यकाल में दो वर्ष की वृद्धि की जाए।
11. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनांतर्गत आवास की राशि को महंगाई दर को देखते हुए 2 लाख रूपये वृद्धि करने की मांग ।
12. अविश्वास प्रस्ताव में संशोधन कर अविश्वास प्रस्ताव करने का - अधिकार जनता के हाथों में दिया जाना चाहिए।
13. धारा 40 में तत्काल संशोधन किया जाना चाहिए।
उक्त सम्पूर्ण बिन्दुओं में 10 दिवस के भीतर किसी भी प्रकार का निर्णय नही लिया गया तो सरपंच संघ छत्तीसगढ़ को कोई लिखित पत्र नही दिया गया। इसलिये आज दिनांक 24/8/2022 से सरपंच संघ छत्तीसगढ़ द्वारा कलम बंद काम बंद कर राज्य व्यापी आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment