ssnew विकास खंड मस्तूरी के संकुल दर्रीघाट में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया,,
दर्रीघाट में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
स्कूली बच्चों के लिए शासन के कई योजनाएं
स्वराज संदेश मस्तूरी। विकास खंड मस्तूरी के संकुल दर्रीघाट में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पुजन , राज्यगीत के साथ हुआ। शाला प्रवेश उत्सव में प्राथमिक,माध्यमिक, हायर सेकेण्डरी स्कूल दर्रीघाट के बच्चों ने स्कूल आ पढ़े बर,जंगी एल गढ़े बर के नारा लगाते हुए रैली के रूप में ग्राम भ्रमण किया ।
शाला प्रवेश उत्सव में नव प्रवेशित कक्षा 1, 6, 9 के बच्चो को पाठ्य पुस्तक, गणवेश, सायकल प्रदान कर गुलाल/माला एव मिष्ठान के साथ स्वागत किया गया।
बच्चों को संबोधित करते हुए संकुल प्राचार्य के मंडल ने कहा बच्चों की स्कूल तक सुगम पहुंच हेतु शासन द्वारा सायकल प्रदान किया जाता है। अतः सभी बच्चे रोज स्कूल आए।
सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस आर टंडन ने कहा पुस्तक बच्चो के भविष्य के पथ प्रदर्शक होता है। सभी बच्चे मन लगाकर पढ़े और नियमित रूप से स्कूल आएं।
प्रवेश उत्सव में संकुल समन्वयक सूरज क्षत्री ने प्रवेश उत्सव के महत्व को रेखांकित करते हुए। शासन द्वारा बच्चों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं (mdm, छात्रवृत्ति,निःशुल्क गणवेश, पुस्तक,सायकल वितरण, महतारी दुलार योजना, माटी पूजन,बालवाड़ी,स्कूल रेडिनेश,अंगना म शिक्षा,आदि) के बारे में उपस्थित जन समुदाय को जानकारी दिए , साथ ही जनप्रतिनिधियों , पालकों से आग्रह किया कि अपने आस पास जितने भी बच्चे स्कूल जाने लायक है उन्हे स्कूल में प्रवेश दिलाने हेतु प्रोत्साहित करे।
कार्यक्रम में मैडम ममता देवांगन के द्वारा उत्कृष्ठ विद्यार्थी,अधिकतम उपस्थिति वाले बच्चे,एक्टिव छात्र व उत्कृष्ठ माता का पुरस्कार दिया गया । जिसमे उत्कृष्ठ माता के रूप में ममता धुरी पुरस्कृत हुई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल प्राचार्य के मंडल,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस आर टंडन, एसएमडीसी अध्यक्ष लखन टंडन, समन्वयक सूरज क्षत्री, सरपंच डब्लू भाट,उपसरपंच फागुराम यादव, सांसद प्रतिनिधि बृजनंदन टंडन, सदस्य संतराम कश्यप, बी पी धिरही, ममता देवांगन,सुमन कुमार एक्का,सिसिलिया केरकेट्टा,अरुण जायसवाल,सुरेंद्र नवनीत, संदीप रजक,विजय साहू, मनोज मिस्त्री, योगेश मानिकपुरी, भारती दुबे, नागराज डहरे,रश्मि तिवारी,आभा सोनी, प्रिया पाण्डेय,विजेता ध्रुव, आशा नामदेव,सहित दर्तीघाट के सभी स्कूल के शिक्षक व बचे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवम आभार प्रदर्शन वरिष्ठ व्याख्याता पार्थ सारथी भट्टाचार्य ने किया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment