ssnewsपुनः लोकल पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन के लिए ,मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष के अगुवाई में, कांंग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ,जयरामनगर स्टेशन मास्टर को जीएम के नाम ज्ञापन सौंपा,,
कोविड की पाबंदियां हटीं-ट्रेनें नहीं हुईं शुरू
रेलवे की सेवाओं से कब छंटेगा कोरोना का साया
स्वराज संदेश मस्तुरीः कोविड की पाबंदियां हटीं-ट्रेनें नहीं हुईं शुरू कोविड पाबंधियां हटने के बाद भी ट्रेन सेवाएं पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाईं हैं। बिलासपुर से चलने वाली कई ट्रेनों की सेवाएं पूरी तरह से बहाल नहीं हुईं हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो रही है।
सरकार ने कोरोना संक्रमण कम होने के बाद सभी पाबंदियां हटा दीं, मगर रेलवे की कई सेवाओं पर कोरोना का साया बरकरार है। यात्रियों का कहना है कि जब सरकार ने कोविड की सभी पाबंदियां हटा दीं, तो सेवाएं भी बहाल कर देनी चाहिए।इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।कोरोनाकाल के दौरान बंद हुई कई लोकल पैसेंजर ट्रेनों का संचालन 2 साल बाद भी वापस प्रारंभ नहीं हुआ जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
कई ट्रेनों में नहीं जनरल टिकट की सुविधा: कोरोना के बाद सभी ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा बंद हो गई थी। किराये में 30 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई। रेलवे ने स्पेशल का दर्जा हटाकर किराया सामान्य तो कर दिया, लेकिन जनरल टिकट पर अभी तक कई ट्रेनों में यात्रा शुरू नहीं हो पाई है।
लोकल पैसेंजर ट्रेन लोगों का आजीविका का जरिया रहा है सुबह दुध से लेकर सब्जी किसानों द्वारा छोटे छोटे स्टेशनों से शहरों में लाकर अपने आजीविका से अपने परिवारों का भरणपोषण करते आ रहे थे। जो रेलवे ने किसानों से उनके आजीविका का जरीया छीन लिया इससे लोगों की किसानों की परेशानी बढ गई है।
पुनः लोकल पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन के लिए आज जिला कांंग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी के मार्ग दर्शन में मस्तुरी ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय के अगुवाई में कांंग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मस्तुरी ब्लॉक के जयरामनगर स्टेशन मास्टर को जीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय के साथ जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, आईटीसेल लोकसभा अध्यक्ष रूपेश रोहिदास, युवा कांंग्रेस जिला उपाध्यक्ष अशोक राजवाल,महमद सरपंच अनिल निषाद,अशोक सुर्यवंशी, अखिलेश दुबे,डाक्टर आर.के वर्मा,सरसेनी सरपंच,मालिकराम निषाद,अजय शर्मा, पुतन दुबे,अमृत राठौर, शतिराम पटेल,परस चंद्राकर, कृष्ण चंद्राकर,उमेश कश्यप, दिनुपाल, रामेश्वर मानिकपुरी, सुभाष टंडन, सोनू भार्गव, रिषि छाबडा,संजय पान्डेय, जगत रजक,भाऊ पाठक, प्रमोद यादव, दिनेश निषाद, मेलऊ रजक,सहित क्षेत्र के कांंग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment