ssnews आखिर क्यो पटवारी ही बदनाम होते हैं इनका लिया हुआ रुपया, उन उच्च अधिकारियों के पास भी तो जाता है, तो उनको भी हटाना चाहिए,,
काम करने के ऐवज में किसान से पैसा लेते पटवारी का विडिओ हुआ वायरल
स्वराज संदेश बिलासपुर। लोरमी राजस्व विभाग में जोरों से चल रहा रिश्वत खोरी का खेल प्रशासनिक शिंकजा नहीं कसने से हल्का पटवारियो के है हौसले बुलंद छोटै से छोटे कार्यों के लिए किसानों के जेब में डाल रहे हैं डांका रिश्वत नहीं देने पर लगवाये जा महिनों आपीस के चक्कर अपने कार्य कराने बेबस मजबूरी में पूरा कर रहे किसान हल्का पटवारियों के डिमांड नहीं रहा पटवारियो को प़शासनिक कार्यवाही का खौफ लोरमी राजस्व बना घुस खोरो का अड्डा नही थम रहा घूंसखोरी का यह आलम
बिना पैसा लिऐ नही होती किसानों का कोई भी काम ये वीडियो फूटेज देखकर लगाया जा सकता अंदाजा ज़हां पैसा लेते पटवारी का हुआ ये बिडियो वायरल किया है पूरा मामला बता दें हल्का नम्बर 26 ग्राम बोड़तरा कला के पटवारी नोगेंद्र मरावी के द्वारा बोडतरा के गरीब किसान संतोष जायसवाल से पर्ची बनाने के एवज मे 6000/रुपये के मांग किया गया जिसमें किसान ने असमर्थता बताते हुऐ उतनी राशि नहीं दे पाने की बात कही जिसमें पटवारी के द्वारा दो किस्त में राशि जमा करने की सुझाव दिए ज़हां किसान के द्वारा कहीं से तीन हजार रुपये की बेवस्था कर पटवारी के घूंस लेते हुए ये वीडिओ हुए हैं वायरल वंही इस पूरे मामले को तत्काल संज्ञान मे लेते हुए लोरमी अनुभागिय अधिकारी मेनका प्रधान ने किसान को अपने समक्ष तलब कर पूरे मामले की जानकारी ली जिसमें किसान के कथन अनुसार 26/न.के हल्का पटवारी नागेन्द्र मराबी को स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस थमाया गया गया था ज़हां जांच में सही पाये जाने पर पटवारी को निलंबित कर दिया गया है ।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment