ssnewsमस्तूरी के प्रसिद्ध कपड़ा दुकान में लगी आग घटना की सूचना पर दमकल कर्मियों ने किया आग को काबू लाखो की माल जलकर खाख,,,
मस्तूरी
जेसवानी क्लॉथ स्टोर में लगी आग मौके पर दमकल गाड़ी आग बुझाने में लगे हुए हैं
स्वराज संदेश मस्तूरी मस्तूरी क्षेत्र के प्रसिद्ध कपड़ा दुकान जोधरा चौक मस्तूरी स्थिति विगत कई वर्षों से जेसवानी क्लॉथ स्टोर आसपास के लोगों की सेवा करते आ रहे हैं मिली जानकारी के अनुसार अचानक लगभग डेढ से दो बजे के बीच आग जब भयंकर रूप धारण कर घुवा उठाने लगे तब पता चला की आग लग गया कपड़ा व्यापारी का लाखो का माल जलकर खाख भयंकर छती मौके पर तीन दमकलों के माध्यम से आग हुआ काबू ।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment