ssnews आबकारी विभाग और थाना पुलिस की कार्यवाही में 40 लीटर महुआ शराब के साथ 825 किलो महुआ लदान बरामद,,

ग्राम  बेल्हा में आबकारी विभाग और पचपेड़ी पुलिस  की छापामारी कार्यवाही में 40 लीटर महुआ शराब के साथ 825 किलो महुआ लदान ( पास) बरामद।
स्वराज संदेश मस्तूरी । कच्ची शराब बिक्री में मशहूर ग्राम पंचायत  सुलौनी के आश्रित ग्राम बेल्हा जिसे क्षेत्र में दारू बेल्हा के नाम से जाना जाता है। वहां आज आबकारी विभाग और पचपेड़ी पुलिस कि संयुक्त टिम ने छापेमारी कर, राकेश भार्गव पिता अमर दास भार्गव उम्र 28 वर्ष साकिन बेल्हा से मौके पर 4 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की है। जिस पर अबकारी एक्ट के तहत धारा 34(1) क पर करवाही किया गया है। और वही अज्ञात रूप से 40 लीटर महुआ शराब और 825 किलो महुआ लदान (पास) भी आबकारी और पुलिस विभाग को मिला है। आपको बताते चलें कि महाशिवरात्रि पर  नजदीकी छेत्र मल्हार में  बड़े ही जोर शोर से मेला का आनंद लेने लोग दूरदराज से पहुंचते हैं । जिसके कारण क्षेत्र में  महुआ शराब की बिक्री बड़ी जोरों से होती है। कच्ची शराब बिक्री करने वाले धड़ल्ले से मेले के सीजन में अवैध शराब बिक्री करते हैं। जिसके कारण मुखबिर के सूचना पर आबकारी विभाग के सहायक निरीक्षक एसके द्विवेदी, उप निरीक्षक आनंद वर्मा, टीम बनाकर पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बेल्हा में पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे व पुलिस स्टाफ सहित संयुक्त रूप से टीम बनाकर छापेमारी कर करवाहीं की है।
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY