ssnewsसूर्यांश क्रिकेट क्लब के तत्वधान में गनियारी में प्लास्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह संपन्न हुआ,,,
सूर्यांश क्रिकेट क्लब के तत्वधान में गनियारी में प्लास्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह संपन्न हुआ
स्वराज संदेश बिलासपुर।
सूर्यांश क्रिकेट क्लब के तत्वधान में गनियारी में प्लास्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह संपन्न हुआ मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या जी शामिल हुये। लगातार 20 दिनों से चलता रहा क्रिकेट का यह महासंग्राम अंत में बेल्टुकरी एवं रतनपुर के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें रतनपुर की टीम ने विजय प्राप्त किया और बेल्टुकरी की टीम उपविजेता रही मैन ऑफ द सीरीज रेंजर साइकिल मोनू को दिया गया विजेता टीम को ₹20000 नगद एवं चमचमाती हुई ट्रॉफी प्रदान की गई उपविजेता को ₹10000 एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रप्रकाश सूर्या, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य राजेंद्र खांडे, विशिष्ट अतिथि पूर्व जनपद सदस्य प्रह्लाद सूर्यवंशी ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आनंद कुमार वर्तमान सरपंच, ,आदि बड़ी संख्या मे खेल प्रेमी उपस्थित रहे। चंद्र प्रकाश सूर्या ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि वे खेल को शौकिया तौर पर न खेलकर प्रोफेशनल बनाकर खेलें क्योंकि खेल में भी बहुत सारे कीर्तिमान बनाये जा सकती है इंसान में इतनी सारी शक्तियां हैं कि वे अगर अपनी संपूर्ण शक्ति लगा दे तो पत्थर को भी पिघला कर पानी बना सकता है सूर्या ने कहा यह मनुष्य ही है जो अपनी संपूर्ण शक्ति लगाकर विश्व विख्यात हुए हैं। सूर्या ने कहा ,*वसुधा का नेता कौन हुआ,,, भूखंड विजेता कौन हुआ,, अतुलित यश क्रेता कौन हुआ,, नव धर्म प्रणेता कौन हुआ,, जिसने न कभी आराम किया बीहड़ों में रहकर अपना नाम किया ,,,जब मानव दम लगाता है पत्थर पानी बन जाता है* मानव मान ले तो हार है और ठान ले तो जीत है खेल से हमारे शारीरिक और मानसिक विकास होता है ! खेल से हम चिंता मुक्त हो जाते हैं फिर हम अपने कार्य को दुगनी गति और उत्साह के साथ करते हैं! हमें अपने शरीर को फिट रखने के लिए भी लगातार खेलते रहना चाहिए !आज जहां लोग सोशल मीडिया में ट्यूटर व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम आदि में लगे हुए हैं.. मैं बधाई देना चाहता हूं यहां के युवाओं को जो खेल को प्राथमिकता देते हुए यह बड़ा आयोजन किया है... मंच को विशिष्ट अतिथि प्रहलाद सूर्यवंशी, सरपंच आनंद, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र खान्डे एवं प्राचार्य खरे साहब ने भी मंच को संबोधित किया।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment