ssnewsआप पार्टी ने 5 नए लोगों को राज्यसभा के लिए नामांकित किया है,जिसमें कोई भी आम आदमी नही बन रहा है राज्यसभा का सदस्य वे हैं करोड़पति,,,
-राघव चड्ढा
-हरभजन सिंह
-संजीव अरोरा
-अशोक मित्तल
-संदीप पाठक
AAP के 3 सदस्य पहले से राज्यसभा में हैं:
-संजय सिंह
-एन डी गुप्ता
-सुशील गुप्ता
यह पोस्ट सोशल मीडिया में जमकर हो रहा है वायरल
आखिर क्यों हो रही आलोचना
स्वराज संदेश रायपुर। आम आदमी पार्टी ने हर वीडियो और तस्वीर में अंबेडकर की फ़ोटो लगाने वाली नई नवेली पार्टी ने एक भी दलित-आदिवासी-महिला-पिछड़े को राज्यसभा भेजने लायक़ नहीं समझा। सब के सब उद्योगपति या खाए-पिए लोग। अपने आप को “आम आदमी” की पार्टी का दावा करने वाली पार्टी ने सारे उद्योगपति और जमे हुए लोग राज्यसभा में भेजे हैं। उसमें भी उच्च वर्ग का वर्चस्व रहा। बाक़ी भी ऊँची जातियों के ही पुरुष।
अशोक मित्तल, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के मालिक हैं। इतनी एलिट यूनिवर्सिटी जहां आम आदमी अपने बच्चों को पढ़ाने की सोच नहीं सकता। राज्यसभा के लिए नामांकित नए सदस्य- अशोक मित्तल पूँजीपति हैं, संजीव अरोरा उद्योगपति हैं। सुशील गुप्ता भी उद्योगपति हैं। हरभजन सिंह सेलिब्रिटी हैं। और भेजने वाली पार्टी का नाम है “आम आदमी पार्टी”।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment