ssnews मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए यातायात पुलिस ने किया मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था,,

 मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था
स्वराज संदेश बिलासपुर।25 फरवरी 2022 को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन  का बिलासपुर नगर आगमन होना प्रस्तावित है। माननीय महोदय जी के स्थानीय कार्यक्रम के साथ-साथ विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन 14:45 से 16:00 बजे तक ही स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण में होगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात  रोहित बघेल ने बताया कि इस दौरान अलग-अलग दिशाओं से आम सभा स्थल में आने वाले विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए निम्नानुसार मार्ग एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है।
1लाल खदान से आने वाले वाहन गुरुनानक चौक से गांधी चौक होते हुए प्रधान साउंड सर्विस हटती चौक से पचरी घाट चौपाटी पहुंचकर वाहन पार्किंग कर सकेंगे।
2 रतनपुर दिशा की ओर से आने वाले वाहन महामाया चौक से पुराना पुल प्रताप टॉकीज होते हुए अरपा रिवर व्यू रोड से बाल्मीकि चौक पहुंचकर पार्किंग क्रमांक 1 या पार्किंग क्रमांक 2 में वाहन पार्क कर सकेंगे।
3️⃣ *सकरी मंगला दिशा की ओर से आने वाले वाहन नेहरू चौक से देवकीनंदन चौक से अरपा रिवर व्यू रोड से बाल्मीकि चौक पहुंचकर पार्किंग एक या पार्किंग 2 में वाहन पार्क कर सकेंगे।*
4️⃣ *तिफरा की ओर से आने वाले वाहन, नेहरू चौक से महामाया चौक होते हुए पुराने पुल से रिवर व्यू रोड से बाल्मीकि पहुंचकर पार्किंग नंबर 1 पार्किंग नंबर 2 में वाहन पार्क कर सकते हैं।*

*मार्ग व्यवस्था के लिए सभी महत्वपूर्ण चौक चौराहा में यातायात पुलिस की तैनाती की गई है,अतः यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु इनके निर्देशों का पालन किया जावे तथा वहां निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ी की जावे।*
               🚥
*यातायात पुलिस ,बिलासपुर*

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY