ssnewsग्राम पंचायत मचहा में धूमधाम से मनाई गई शाकम्भरी जयंती,,
ग्राम पंचायत मचहा में धूमधाम से मनाई गई शाकम्भरी जयंती
स्वराज संदेश मस्तूरी । पचपेड़ी परीक्षेत्र के ग्राम मचहा में मरार पटेल समाज द्वारा शाकंभरी जयंती धूमधाम से मनायी गयी. पूरे गांव में शाकंभरी कलश यात्रा निकाली गई. इस दौरान मां शाकंभरी की पूजा अर्चना पश्चात माता शाकंभरी की आरती की गयी. समाज के पदाधिकारी देवेंद्र पटेल ने बताया कि जयंती के माध्यम से हम सब अपनी एकता को प्रदर्शित कर रहे हैं तथा समाज के हर व्यक्ति को शिक्षा और नैतिकता से जोड़ने हेतु प्रयासरत हैं. इस अवसर पर दिनेश पटेल, दिलीप, मनोज, अमरनाथ पटेल, जगन्नाथ, संतोष, शिवप्रसाद, सखाराम, आनंद, बंटी, दुर्गा, इतवारी, कमल, लाला पटेल सहित सामाजिक पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।.
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment