ssnewsअवैध रेत को लेकर खनिज विभाग सुस्त ,सुबह शाम खनिज लूटरों के सामने लगा रहे सलामी, खनिज अधिकारी,,,
अवैध रेत को लेकर खनिज विभाग सुस्त
स्वराज संदेश रायपुर। कांकेर जिले की रेत खदानों में इन दिनों दिन और रात में रोज रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। मशीनें के द्वारा रात भर महानदी का छाती चीरती हैं, जिसमें प्रमुख रूप से सरादु नवगांव, बासनवाही ,और ग्रमीण इलाकों में भी मशीनों से अवैध रेत खनन हो रहा है। वही माफियाओं के द्वारा लाइसेंस होने का पल्ला झाड़ते हैं, लेकिन कैमरे के सामने चेहरा छुपाते नजर आए । बता दे इन खदानों में ना तो किसी प्रकार की सूचना पटल डाली गई है और ना कार्य क्षेत्र की जानकारी डाली गई है इससे साफ पता चलता है अवैध उत्खनन रोकने की जिम्मेदारी निभाने वाले शासन-प्रशासन के नुमाइंदों की रेत माफियाओं के साथ जबरदस्त मिलीभगत है। वहीं चिनौरी रेत खदान नदी में पानी होने के बाद बंद कर दिया गया है लेकिन सरादु नवगांव, बासनवाही , में नियमों को ताख पर रख कर रेत निकली जा रही है।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment