ssnews साक्षरता अभियान के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला दो दिवसीय जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण, जिला साक्षरता कार्यालय बिलासपुर के सभा कक्ष में सम्पन्न हुआ,,,

  जिले में साक्षरता अभियान के लिए प्रशिक्षण सह कार्यशाला
स्वराज संदेश बिलासपुर।दिनांक 29 , व 30 दिसंबर 2021 को; 10-30 से 5-30 तक  दो दिवसीय जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिनांक  29 एवं 30 दिसंबर 2021 को जिला साक्षरता कार्यालय बिलासपुर के सभा कक्ष में सम्पन्न हुआ. उन्मुखीकरण सत्र की शुरुआत राज्य गीत अरपा पैरी के धार एवं सर्व धर्म प्रार्थना से प्रारंभ हुआ. शिक्षा का सूरज , टन टन घंटी बजी वीडियो के माध्यम से वातावरण निर्माण प्रारंभ हुआ, तत्पश्चात डीपीओ जिला साक्षरता बिलासपुर श्री जेके पाटले सर के द्वारा इस प्रशिक्षण के विषय में बताया गया एवं सभी प्रतिभागी के द्वारा परिचय एवं इस उन्मुखीकरण कार्यशाला  से अपेक्षा पूछा गया, पढ़ना लिखना  अभियान के अंतर्गत बिलासपुर जिला में 1794 अक्षरों को मार्च तक साक्षर करने व परीक्षा महाअभियान में बैठाने के लिए ही प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. विदित हो की बिलासपुर जिले को साक्षरता अभियान के लिए 10092  असाक्षरों का लक्ष्य मिला हुआ था जिसमें से से 30 सितम्बर 2021 को आयोजित महा परीक्षा अभियान में 8596 असाक्षरों  ने परीक्षा में शामिल होकर  उत्तीर्ण हुए ! जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 86 % है शेष बचे 1440 असाक्षरों को मार्च 2022 तक साक्षर करने का कार्य चल रहा है इस कार्य के लिए स्वयं सेवक शिक्षकों का चयन करके उनके माध्यम से मोहल्ला कक्षा का संचालन कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए किया जाना है साक्षरता के इस कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए  विकासखंड के मास्टर ट्रेनर को स्वयं सेवी शिक्षकों के चयन, प्रतिभागी शिक्षार्थियों को कक्षा तक लाना और पढ़ना, लिखना, अंक ज्ञान कैसे किया जाए,  प्रौढ़ शिक्षा अभियान योजना, कक्षा संचालन,प्रवेशिका का परिचय, टीचिंग टेक्निक्स, सतत विकास लक्ष्य, नवा जतन इत्यादि  के बारे में pdf एवं पीपीटी प्रस्तुतीकरण प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया,  पढ़ना लिखना अभियान दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का समापन 30 दिसम्बर 2021  को किया गया, प्रथम दिवस सभी विकासखंड के मास्टर ट्रेनर को चार समूहों में बांटकर होमवर्क दिया गया, जिसमें प्रथम समूह में अनुराधा कौशिक, राधेश्याम टंडन उनका कार्य वातावरण निर्माण द्वितीय समूह पूनम सिंह ,गौरीशंकर शिक्षार्थियों को कक्षा में कैसे लाया जाए तृतीय समूह संजय रजक, ज्योति पाल, कार्य शिक्षार्थियों की निरंतरता कैसे बरकरार रखी जाए  चतुर्थ समुह  बीना निर्मलकर, अरविंद गुप्ता कार्य कक्षा संचालन में क्या नवाचार किया जाए. विषयों पर अपनी प्रस्तुति देकर इन सभी के द्वारा  कार्यों को चर्चा की गई और सबके समक्ष प्रस्तुत किया गया.  जिला  रिसोर्स पर्सन प्रताप सिंह पटेल एवं श्रीमती आशा उज्जैनी के द्वारा  प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन में डीपीओ जेके पाटले  के उद्बोधन के द्वारा हुआ, उन्होंने  कार्यक्रम को सफल बताया  एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों एवं रिसोर्स पर्सन को डायरी एवं पेन देकर नव वर्ष के  शुभकामनाओं के साथ अंतिम दिवस का प्रशिक्षण संपन्न कराया
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

DEMOS BUY